कोटद्वार- कल्जीखाल।संस्कार भारतियों की सम्पति है संस्कार उसे कहते जो स्वयं बढे और दुसरे को भी आगे बढाऐं संस्कार हमारी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का आधार स्तंभ हैं। अहंकारी लोग अपना ढिंढोरा खुद पीटना पसंद करते हैं।किसी का अहंकार उसकी अपनी महत्ता का बोध होता है। अहंकार से भरा व्यक्ति दूसरों को नीचा दिखाकर खुश होता है।
संस्कार से भरा व्यक्ति स्वयं झुककर दूसरों को सम्मान देकर खुशहोता है यह बातें ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी चोपड़ा कल्जीखाल पौड़ी में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ब्लॉक प्रमुख बिना राणा बात पर व पंकज जी के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से गौ गंगा गौरी रक्षा का सन्देश देते कहा कि हमारा मन वह मन और इंद्रियों से परे, निर्मल, विनाशरहित, निर्विकार, सीमारहित और सुख की राशि है।
वेद ऐसा गाते हैं कि वही तू है, (तत्वमसि), जल और जल की लहर की भाँति उसमें और तुझमें कोई भेद नहीं है ईश्वर न तो दूर है और न अत्यंत दुर्लभ ही है, बोध स्वरूप एकरस अपना आत्मा ही परमेश्वर है, नाम और रूप विभिन्न दिखते हैं, आचार्य ममगांई जी कहते हैं धर्म को जानने वाला दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीक़े से बताने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला उससे दुर्लभ, और धर्म का आचरण करने वाला सुबुद्धिमान् सबसे दुर्लभ है,
भगवान् व्यवस्था नहीं जीवन की अवस्था देखते हैं, वो व्याकुलता देखते हैं, भगवान् के लिये तड़प चाहिये, आज विशेस रूपसेश्रीमातवरसिंहराणा श्री महेंद्र सिंह राणा ( ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल,प्रमुख संगठन अध्यक्ष उत्तराखंड)श्री मुकेश सिंह राणा श्रीमती मंजू राणा श्रीमती बीना राणा (ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल)श्रीमती सरिता राणा श्री प्रेम प्रकाश कुकरेती जी आचार्य सुदर्शन जुयाल आचार्य विश्व दिपक गौड़ आचार्य हिमांशुमैठानी आचार्य अंकित केमनी आचार्य शिवू बडोनी आचार्य संजीव जुयाल सौरव डोबरियाल शैलेन्द्र नौडियाल जयकृत थपलियाल दिगम्बर सिंह जी उपस्थित थे ।
कनिष्ठ प्रमुख श्री अर्जुन पटवाल जी पूर्व जेष्ठ प्रमुख श्री महेंद्र सिंह मवाना,प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेश चंद, क्षेत्र पंचायत लक्ष्मण डुकलान, क्षेत्र पंचायत सदस्य दियूसा महेश चंद,प्रधान पांचाली संतोषी देवी बिपिन रावत,विजय नैथानी, अशोक रावत, संतोष रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश नैथानी जसवीर सिंह रावत राकेश असवाल आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें