नैनीताल-कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा विश्व योग दिवस २१जून के पहले दिन २० जून को अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय की १२ टीम तथा व्यक्तिगत एकल प्रतियोगिता में २० योग विद्यार्थी भाग लेंगे ।डीएसबी परिसर के योग विभागाध्यक्ष डॉक्टर सीमा चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा योग की महत्ता को देखते हुए इस वर्ष १जून से विभिन्न कार्यक्रम कररहे है
जिसमें २१छात्र छात्राओं द्वारा योग एवं स्वास्थ , नशा मुक्ति एवं युवा उत्थान विजय पर व्याख्यान एवं योग अभ्यास कराया गया ।इन विद्यार्थियों द्वारा सिडकुल अंतर्गत काशीपुर रुद्रपुर रामनगर किच्छा बिलासपुर हल्द्वानी में योग कराया । विभिन्न टीमें की तथा एकल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद भवन द हर्मिटेज में २० जून को प्रात १० बजे से प्रारंभ होगी जिसका उद्घाटन कुलपति करेंगे ।
विश्व योग दिवस के अवसर पर २१ जून को डीएसबी परिसर न्यू आर्ट्स मे प्रात ८ बजे योग विद्यार्थी ,फिजिकल एजुकेशन विद्याथी ,खिलाड़ी एनएसएस स्वयं सेवक ,विद्यार्थी शिक्षक योग करेंगे।कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में डॉक्टर नागेंद्र शर्मा,डॉक्टर सीमा चौहान ,प्रो संजय घिल्डियाल ,प्रो ललित तिवारी तथा योग विद्यार्थी अंतिम रूप दे रहे है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें