उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी एस बी परिसर में संयुक्त रूप से किया गया पौधारोपण कार्यक्रम……. 

ख़बर शेयर करें -

 

नैनीताल-डी एस बी परिसर,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में वन महोत्सव तथा हरेला महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 7 जुलाई 2023 को डी एस बी परिसर नैनीताल तथा वन विभाग, नैनीताल द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। वन क्षेत्र अधिकारी नितिन पंत द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए । आज तिमिल तथा पेयया पदम के पौधे भौतिकी विभाग के सामने लगाए गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

कार्यक्रम में डी एस बी परिसर से प्रो. एल एम जोशी,परिसर निदेशक, डी एस डबलू नैनीताल, प्रो. एल एस लोधियाल, ,प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ.विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ,डॉ.नवीन पांडे,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

डॉ.बिजेंद्र लाल वन विभाग नैनीताल से  नितिन पंत वन क्षेत्राधिकारी नैनीताल, नारायण चंद्र,  राजेंद्र वर्मा, मीना,  गौरव, निमिष दानू,श्री मनीष कुमार शोध छात्र दीपा राणा, निर्मला, नीलम , कुंदन, छात्र संघ सचिव राहुल नेगी गणेश इत्यादि उपस्थित रहे

Leave a Reply