उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

भाजपा पार्षद समेत डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) बीते रात हुए झगड़े में भाजपा पार्षद को उस वक्त महंगा पड़ गया जब हुड़दंग की सूचना पर पुलिस ने भाजपा पार्षद समेत डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दर्जन भर बाइकों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस ने सभी का धारा 151 में चालान कर दिया। भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पार्षद संघ के पदाधिकारी और सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्षद कटोराताल चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर उषा चौधरी तथा भाजपा नेता दीपक बाली की मध्यस्थता में कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को एसएसपी कार्यालय के अटैच किये जाने का आश्वासन देने के बाद भाजपाईयों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

 

 

 बीती देर रात्रि कटोराताल चौकी पुलिस को डॉयल 112 माध्यम से गुरूद्वारे के पीछे ईदगाह रोड पर कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में हंगामा और झगड़े की सूचना पर कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ होने पर एसआई नवीन बुधानी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर एसएसआई प्रदीप मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे मोहल्ला पक्काकोट निवासी भाजपा पार्षद सुरेश सैनी, फरहान मलिक, सन्नी सागर, आयुष, आवास विकास निवासी अनूप सिंह, गौरव सिंह, आम्रपानी कालोनी निवासी अनुराग, कानून गोयान निवासी आशीष, धर्मेन्द्र, मोहित, राहुल, दीपक ठाकुर, सांई बिहार निवासी हर्ष वर्मा, रॉयल सिटी निवासी अभिनव राव, काली मंदिर निवासी मोहित ठाकुर, डा. लाइन निवासी मानवेन्द्र सिंह, लाहोरियान निवासी संदीप, पुष्प विहार कालोनी निवासी मोहित अग्रवाल, दीपक ठाकुर, दुर्गा कालोनी निवासी सोनू शर्मा, सुभाष नगर निवासी अनुभव गोयल को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

 

पुलिस ने सभी आरोपियों का धारा 151 में चालान कर दिया। वहीं पुलिस ने मौके से 12 बाइकों को कब्जे में ले लिया। उधर भाजपा पार्षद समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पार्षद संघ के अधिकतर पार्षद और नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, मोहन सिंह बिष्ट, समेत पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, नजमी अंसारी, सादिक हुसैन, शाह आलम, वैशाली गुप्ता, विजय बॉकी समेत लवीश अरोरा, राजकुमार सेठी, पुष्कर बिष्ट, रजत सिद्धू समेत दर्जनों लोग एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। इस दौरान आक्रोशित पार्षद और भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस ने द्वेष भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कटोराताल चौकी इंचार्ज को संस्पेंड करने की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। वहीं एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को शराब पीकर हुड़दंग मचाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में भी पार्षद सुरेश सैनी के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। वहीं एसपी ने बताया कि आरोपियों में से एक व्यक्ति के पास से लाईसेंसी पिस्टल समेत 6 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा उक्त पिस्टल के लाईसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि यदि एसआई नवीन बुधानी द्वारा कोई भी अभ्रदता की गई है तो पुलिस उसकी भी जांच करायेगी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुँचे पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने धरने पर बैठे लोगों को मनाने का प्रयास किया लेकिन भाजपाई चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण की मांग पर डटे रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

 

बाद में एसपी चन्द्रमोहन सिंह द्वारा कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी को एसपी कार्यालय के अटैच किये जाने का आश्वासन दिया। एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने फोन पर बताया कि बाद में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के द्वारा फोन पर एसएसपी से बात करने और एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के द्वारा कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के एसएसपी कार्यालय सम्बद्ध करने के बाद भाजपाईयों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी, पार्षद संघ अध्यक्ष कुलवंत सिंह रंधावा, वैशाली गुप्ता, राम मेहरोत्रा, दीपक बाली, मोहन सिंह बिष्ट, समेत पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, नजमी अंसारी, सादिक हुसैन, शाह आलम, वैशाली गुप्ता, विजय बॉबी, वॉकी टण्डन, लवीश अरोरा, राजकुमार सेठी, पुष्कर बिष्ट, रजत सिद्धू, सादिक हुसैन, अनिल चौहान, राजकुमार सेठी, मनोज बाली, दीपक बाली, मोनू चौधरी, पुष्कर सिंह बिष्ट, गंधार अग्रवाल, अजय कुमार, शाह आलम, रवि प्रजापति, वैशाली गुप्ता, तेजबहादुर गुप्ता, डिम्पल काम्बोज, राजकुमार, घनश्याम सिंह सैनी, अनिल कुमार, जगत सिंह बिष्ट, रमेश सिंह, देव प्रजापति, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply