माता वैष्णो देवी के लिए भक्तों का जत्था काशीपुर से हुआ रवाना……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- काशीपुर से माता वैष्णो देवी के लिए माता वैष्णो देवी के भक्तों का एक जत्था जय माता के उद्घोष के साथ काशीपुर से माता वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ। जिनका स्वागत काशीपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व उप चेयरमैन श्री कैलाश प्रजापति ने सभी भक्तों का स्वागत तिलक एवं माला पहनाकर किया और सभी की मंगलयात्रा की कामना की। भाजपा नेता व पूर्ण पार्षद श्रीमती कविता यादव ने बताया कि वह हर वर्ष काशीपुर एवं देश की  खुशहाली की कामना के लिए माता वैष्णो देवी जाते हैं

 

और नववर्ष वही पर मनाते हैं। इस मौके पर श्याम मॉडल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शालनी शर्मा ने सभी भक्तों का पटका डाल का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता राजकुमार यादव जानवी यादव जतिन यादव शालू शर्मा आन्या शर्मा अभय शर्मा अमित कुमार शर्मा शालिनी शर्मा कर्तव्य शर्मा शिवकुमार गुप्ता संगीता गुप्ता मुनीश कुमार शर्मा दुर्गेश शर्मा शांति प्रजापति अनुज कुमार उमेश यादव वैभव विश्नोई सुरभि बिश्नोई सतेंदर यादव बबीता यादव कृष्ण कुमार यादव मधु यादव राम अवतार यादव मनोज जोशी सुदामा लाल आदि भक्तगण मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!