उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

सिलक्यारा टनल से देशभर में सेलेब्रिटी बने गब्बर सिंह का कोटद्वार पहुंचने पर ढोल नगाड़ों व जयकारों के साथ भव्य स्वागत……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- आल वेदर सडक के लिए सुरंग निर्माण के दौरान देश में हुई भीषण दुर्घटना और 17 दिनों तक जीवन मृत्यु से संघर्ष के बाद सुरक्षित निकलने वाले कर्मवीरों का नेतृत्व करने वाले कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी का चिकित्सा उपरांत सकुशल कोटद्वार पहुंचने पर कोटद्वार की जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय मौहल्ला निवासियों ने कोटद्वार के प्रवेश द्वार कौडिया चैकपोस्ट से विशनपुर, कुम्भीचौड निवास स्थान तक ढोल नगाड़ों व जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

मजदूर से देश की सेलेब्रिटी बने गब्बर सिंह नेगी और उनके परिजन काफी उत्साहित नजर आए, वहीं गब्बर सिंह ने भी केन्द्र और राज्य सरकार सहित रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,रैटमाईन, देशी विदेशी रेस्क्यू एजेंसियों उत्तराखंड पुलिस और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने धन्यवाद करते हुए कहा

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

कि हम सब मजदूर टनल के अंदर एक दूसरे का हौसला बढ़ा रहे थे तो बाहर से मुख्यमंत्री धामी और उनकी कंपनी के कर्मचारी हमें बहुत प्रोत्साहित कर रहे थे। खाने-पीने से लेकर तमाम सुविधाएं मजदूरों को मिलने से टनल में फंसे मजदूरों को कोई दिक्कत नहीं आई।

Leave a Reply