उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

कुछ इस तरह की गई हजारो रुपए की आनलाइन ठगी,ठगी का गौरख धन्धा पढ़ें पूरी खबर…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम् खान) अब साइबर ठगों ने ठगी का कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां उपचार के नाम साइबर ठगो ने एक व्यक्ति को साठ हजार रुपए की चपत लगा दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रकम वापस करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।योग ग्राम में आनलाइन उपचार की कोशिश में जुटे एक व्यक्ति को यह कोशिश उस समय भारी पड़ी,जब साइबर ठगों ने उसे धोखाधड़ी का शिकार बना डाला।

साइबर ठगों ने उसके साथ साठ हजार रुपए की ठगी कर दी।अब पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने इस मामले रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ओमेक्स निवासी राजीव अग्रवाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि तीन फरवरी 2022 को उन्होंने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार की आनलाइन जानकारी के लिए एक साइट पर आपना मोबाइल नंबर एक्टिव किया था। जिसके बाद उनके नंबर पर एक व्हाट्स काल आई और काल करने वाले ने खुद को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया। उसने इलाज से संबंधित जानकारी दी और बाद में एक बैंक का एकाउंट नंबर देकर उनसे दस दिन के उपचार के लिए उसमें खाते में साठ हजार रुपए जमा कराए।

यह भी पढ़ें 👉  बदमाशों ने की ATM काटने की कोशिश, लोगों ने एकजुट होकर दिखाई हिम्मत, शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा......

 

लेकिन लंबे समय तक इलाज से संबंधित कोई कार्रवाई नही हुई, जिसके बाद उन्होंने पतंजलि के एक अन्य फोन नंबर पर फोन किया। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने साथ ठगी का एहसास हुआ।फोन करने पर पता चला कि यह बैंक एकाउंट नंबर पतंजलि का नहीं है। पीड़ित ने साइबर पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, और कारवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply