उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी बेस अस्पताल की सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन पड़ी ठप, एनुअल मेंटेनेंस फीस बनी रोड़ा….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल का सीटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे टेस्ट पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा है, इस कारण मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है । जानकारी है कि सीटी स्कैन के एनुअल मेंटेनेंस का भुगतान नहीं होने के कारण एजेंसी मशीन को ठीक नहीं कर रही है, दूसरी तरफ अस्पताल प्रशासन जल्द व्यवस्था को ठीक करने का दावा कर रहा है । नैनीताल जिले के लोगों के लिए सीटी स्कैन और डिजिटल एक्स रे की सुविधा केवल हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल और सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपलब्ध है,

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

बेस हॉस्पिटल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं । लेकिन पिछले 15 दिनों से सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, मजबूरन पहाड़ और दूरदराज से आने वाले मरीज निजी हॉस्पिटल में टेस्ट कराने को मजबूर हैं ।बेस अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. सविता ह्यांकी ने बताया कि डिजिटल एक्स रे मशीन ठीक करने के लिए एजेंसी को पत्र के साथ-साथ फोन से भी अवगत कराया गया है. तकनीकी दिक्कत के चलते पार्ट बाहर से आने हैं,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

जिसके कारण एक्स रे मशीन की मरम्मत नहीं हो पा रही है. इसके अलावा सीटी स्कैन को ठीक करने वाली कंपनी का एनुअल मेंटेनेंस फीस का कुछ भुगतान बकाया है. इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है, साथ ही कंपनी से भी संपर्क बनाया गया है जिससे सीटी स्कैन मशीन को जल्द से जल्द ठीक किया जा सके । फिलहाल, उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन के लिए आने वाले मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

Leave a Reply