उत्तराखण्ड रुद्रपुर

प्रापर्टी डीलर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) रुद्रपुर में एक बिल्डर्स से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। (पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल)-(अनहद इंफ्राटेक प्रा.लि.एव अनहद डिवाईन्स होम के निदेशक ने पुलिस को सौंपी तहरीर) अनहद इंफ्राटेक प्रा.लि. एवं अनहद डिवाईन्स होम के निदेशक इन्दपाल सिंह संधू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अनहद इंफ्राटेक प्रा. लि. द्वारा महानगर रुद्रपुर में खसरा नंबर 182,188,203 ग्राम किरतपुर कोलडा रुद्रपुर में एक आवासीय कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो जिला विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शे के अनुसार बन रही है। कम्पनी से उक्त भूमि पर लगभग 100 आवासीय भवन का निर्माण किया जा चुका है। वही करीब 56 परिवार के लोग वह निवास भी कर रहे हैं। वही पर फ़ार्म का कार्यालय भी स्थित है। तहरीर में कहा कि इस आवासीय भूमि पर कुछ लोगों के साथ उनका रैरा कोर्ट देहरादून में विवाद भी विचारणीय है। निदेशक ने बताया कि 7 नवंबर को आवासीय कालोनी में कार्यलय बंद था, इसी दौरान कालौनी वासियों ने फोन कर बताया कि कुछ दबंग तत्व कार्यलय में ताला बंदी कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग वहां से भाग खड़े हुए।इस दौरान 10-12 दबंग लोगों ने कार्यलय का ताला तोड़कर वहां रखा सामान तहस-नहस कर दिया था। इसके अलावा कार्यलय का फर्नीचर भी बाहर फेंक दिया था। वही अकाउंट के कम्प्यूटर सहित सारे सामान तहस-नहस कर दिया। आरोप है कि एक व्यक्ति ने उन्हें 5 नवम्बर को फोन करके एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। रकम न देने पर रुद्रपुर में काम नहीं करने की और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली रूदपुर के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर ने बताया कि बिल्डर के कार्यलय में तोड़फोड़ की तहरीर पुलिस को मिली है। इसके अलावा एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप की जांच पड़ताल की जा रही है। वही पुलिस मोबाइल की सीडीआर भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

Leave a Reply