उत्तराखण्ड रुद्रपुर

एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली  मासिक अपराध गोष्टी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश।
दलीप सिंह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय ने  दिनाँक 08/11/2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। सराहनीय कार्य हेतु एसएसपी महोदय द्वारा कॉन्स्टेबल भूपेंद्र आर्य, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र रावत, कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल प्रभात चौधरी “एम्प्लॉय ऑफ द मंथ” चुना गया जिन्हें नकद रिवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। एसएसपी महोदय द्वारा अपराध रोकथाम हेतु निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
1- प्राय: देखा जा रहा है कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया में प्रचारित व शेयर कर रहे है। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका उत्पन्न हो रही है, ऐसे सभी लोगों को आगाह किया जाता है कि सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इस प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी किसी भी धर्म /सम्प्रदाय विशेष के संबंध में ना करें।
जनपद सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल/एसओजी द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है तथा सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

2- अपराध की रोकथाम हेतु —— संदिग्ध, नशेड़ी व्यक्तियों की चेकिंग की जाये तथा इनका सत्यापन किया जाय, थाना/चौकी क्षेत्रों के अन्तर्गत घूमने वाले बाहरी तथा स्थानीय संदिग्ध मांगने वाले आदि सभी लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। यह लोग इलाके में घूमकर रैकी करते हैं तथा रैकी करने के पश्चात चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि घटनायें कारित करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

3- स्थानीय स्तर के संदिग्ध व्यक्तियों जो पूर्व में चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, हत्या आदि प्रमुख अपराधों में प्रकाश में आये हैं प्रत्येक व्यक्ति का प्रोफाइल तैयार करें, जिसमें इनके फोटो सहित पूर्ण विवरण नाम, पता, अपराधों का विवरण अंकित किया जाए।

4- थाना क्षेत्र में जो भी संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है उसकी आधार कार्ड सहित आई०डी० देखी जाय और आई0डी0 है तो उसके सम्बंधित थाने में थाना प्रभारी से दूरभाष पर वार्ता की जाय । जो व्यक्ति बिना आई0डी0 के घूम रहा है उसको सख्त हिदायत देते हुए स्पष्ट किया जाय । क्षेत्राधिकारी स्वयं इसकी समीक्षा करें ।

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

5 – सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने, इनके नाम, पता, फोटो अंकित करते हुए प्रोफाइल बनाने हेतु पूर्व में निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार के लोगों से सप्ताह में 03 बार वार्ता की जाय और इनकी गतिविधियों पर भी दृष्टि रखी जाय।
6 – नशे का कारोबार करने वालों के बारे में जानकारी करें तथा इस प्रकार के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाय। यदि किसी थाना क्षेत्र में ड्रग्स या कच्ची शराब के कारोबार की शिकायत प्राप्त हुई तथा थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही नहीं की गई और जनपद मुख्यालय से टीम भेजकर पकड़ा गया तो थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

7 – थाने में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करे ।

8- राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट राजमार्ग में बिना हेल्मेट आने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। थाना प्रभारी अपने स्तर पर भी वाहन चेकिंग के प्रति ध्यान दे ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

09 – पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा (1) ट्रैफिक (2)साइबर क्राइम (3) ड्रग्स एवं (4) महिला सम्बंधी अपराध में विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया है ।

10- बलात्कार पॉक्सो एक्ट के मामलों में 60 दिन में विवेचना पूर्ण होनी है इस प्रकार की विवेचनाओं को निर्धारित अवधि में निस्तारित कर सीसीटीएनएस में भी इन्द्राज करना है।
11- महिला सुरक्षा के सम्बंध में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाय ।
12- गुमशुदगी में गुमशुदा की तत्काल बरामदगी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाय।
13- प्रतिदिन प्राप्त शिकायतो प्रार्थना पत्रों पर उसी दिन निस्तारण किया जाय। आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही अथवा आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाय। पुलिस के स्तर पर समझौता कराने का प्रयास न किया जाय।

14- क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जिम्मेदा…

Leave a Reply