Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री धामी ने कहा पैसे की चिंता मत करना बस विकास योजना बनाकर भेजो

काशीपुर- काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के मंच पर जब महापौर दीपक वाली बोलने शुरू हुए तोलोग उनके 5 दिन के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देखकर अवाक रह गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था की क्या कोई नेता बगैर शपथ लिए भी इतनी तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ा सकता है। लोगों में चर्चा रही की दीपक बाली सही कहते हैं कि काम तो हो सकता था मगर करने वाला चाहिए था। मौका था काशीपुर डेवलपमेंट फोरम द्वारा नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली के स्वागत और सत्कार का। काशीपुर कैसा हो इस पर सभी ने अपने विचार रखें और इस सब के बाद जब बारी आई दीपक बाली की तो उन्होंने एक के बाद एक कर शुरू होने जा रहे विकास कार्यों की झड़ी लगा दी।

 

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्टी संगठन के निर्देश पर मै दिल्ली में हाल ही में वहां हो रहे चुनाव में प्रचार करने गया था जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह थमी से भी  मुलाकात का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री धामी ने अच्छा चुनाव लड़ने पर शाबाशी देने के साथ-साथ कहा कि जाओ मेरा इंतजार मत करना और शपथ लेकर काशीपुर की काया पलट करने का काम शुरू करो। जो जो बातें चुनावी मंच से मैंने काशीपुर के विकास केबारे में कही थी वे सब वायदे पूरे करो और विकास कार्यों की योजनाएं बनाकर देहरादून भिजवाओ। पैसों की व्यवस्था मैं कराऊंगा। श्री बाली ने कहा कि विकास प्राधिकरण,जल निगम,और सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को पूरी गति से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने भले ही अभी तक शपथ नहीं ली है लेकिन विकास कार्य शुरू हो गए हैं। पूरे क्षेत्र में कितनी स्ट्रीट लाइट लगनी है इसका सर्वे शुरू हो चुका है और अभी तक 11 वार्डो की सर्वे रिपोर्ट आई है जहां 1891 स्ट्रीट लाइट लगनी है।

 

दो चार दिन में सभी वार्डों की रिपोर्ट आने पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। क्योंकि नगर निगम में वर्तमान में 2000 स्ट्रीट लाइट रखी हुई है। निगम के किसी भी क्षेत्र को बगैर लाइट के नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि काशीपुर शहर का ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के वार्डो केभी जल भराव की समस्या के निदान हेतु ड्रेनेज सिस्टम बनकर तैयार हो चुका है और उसे दो चार दिन में देहरादून भेजना बाकी है। उन्होंने कहा कि गिरीताल कुमाऊ मंडल विकास निगम के अधीन था जिसने इसके सौंदर्य करण के लिए मात्र 6:30  करोड़ की योजना बनाई  थी मगर इसे आलीशान और भव्य रूप देना है इसलिए गिरीताल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के क्षेत्र से हटाकर सिंचाई विभाग के अधीन करा दिया गया है और अब इसके सौंदर्य करण की योजना 15 करोड रुपए के आसपास की  बनने जा रही है। यहां झील को शानदार रूप दिया जाएगा पार्किंग स्थल बनेंगे हाईटेक लाइब्रेरी बनेगी और आप कोई मीटिंग करना चाहे तो उसके लिए शानदार हाल बनेगा।

 

द्रोणा सागर के सौंदर्य करण में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और इन दोनों ही स्थानो को ऐसा शानदार रूप दिया जाएगा कि आप देखते रह जाएंगे। 5 करोड रुपए की लागत से बनी सड़के तैयार हो चुकी है जबकि सवा करोड रुपए की लागत से बन रही सडको का काम प्रगति पर है जिनका उन्होंने निरीक्षण भी किया है। साथ ही शीघ्र ही सौ सवा सौ सड़कों  का निर्माण भी अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा।  जहां तक जीजीआईसी का सवाल है उसे तोड़कर पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा ताकि वहां कम से कम 5000 बच्चियां शिक्षा प्राप्त कर सके। बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें पुलिस के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा और यह काम नगर निगम द्वारा होगा। जीजीआईसी की काया पलट करने के लिए  शिक्षा विभाग से बात हो चुकी है और प्रपोजल बन रहा है। काशीपुर के  बुरे हालात में पहुंच चुके स्टेडियम को पूरा तोड़कर उसका पुनर्निर्माण कर  वहां खेल संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी ।

 

उन्होंने साफ कहा कि मैंने चुनाव में वादे नहीं किए  संकल्प लिया था और इस संकल्प के तहत पहली बोर्ड बैठक में ही दो प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त कर दिया जाएगा। व्यापारियों की सुविधा के लिए उनसे विचार विमर्श के बाद एक बडी योजना है उस पर काम होगा जिसके पूरा होने से कम से कम 500 व्यापारियों को  लाभ होगा। शहर सुंदर कब लगता है यह मैंने सोचा है और के वी आर से अनन्या तक तथा बाजपुर रोड पर आवास विकास के मोड़ से हाईवे तक सुंदर खंबे लगाकर उन पर लाइटे लगाई जाएगी ताकि शहर जगमगाता हुआ नजर आए। गिरी ताल को किस तरह से सजाना है इसके लिए उन्होंने 7 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे अधिकारियों के साथ वहां का निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय किया है। शहर के किसी भी जागरूक आदमी को इस कार्यक्रम में शामिल होना हो तो उनका स्वागत है। वह अपने सुझाव भी  दे सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि चोराहो और सड़कों का नाम आप लोगों से पूछ कर ऐतिहासिक महापुरुषों के नाम पर रखा जाएगा न कि औरंगज़ेब आदि के नाम पर।

 

सड़कों का चौड़ीकरण वही किया जाएगा जहां लोगों की बिल्डिंग  ना टूटे। मुरादाबाद रोड पर अधिकांश अतिक्रमण सरकारी विभागों का है जिसे समाप्त किया जाएगा। उससे सड़के चौड़ी होगी। मोटे मोटे डिवाइडरों को हटाकर चार-चार इंच की दो लेयरो के बीच मिट्टी भरकर उनमें पेड़ लगाए जाएंगे और सड़कों पर लगे खंबो पर लगी स्ट्रीट लाइटों से सड़के ऐसी जगमगाएगी कि हर आने वाला आश्चर्य चकित होगा कि क्या यह वही काशीपुर है जो उन्होंने पहले देखा था। करीब 500 ठेले वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का लक्ष्य है जिस पर काम शुरू हो चुका है। शहर में कई स्थानों पर छोटी और बहुमंजिली वाहन पार्किंग बनाई जाएगी ताकि लोग जहां चाहे वही गाड़ी पार्क कर खरीदारी कर सके। महापौर श्री बाली ने कहा कि अब नगर निगम कैंपस में कूड़ा ढोने वाला कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। उनके लिए टेंचिग ग्राउंड में पार्किंग बनाने का काम शुरू हो चुका है। मुरादाबाद रोड पर बनने जा रहे रजिस्ट्री एवं खाद्य आपूर्ति तहसील तथा अन्य विभागों के कार्यालयों के लिए 46 करोड़ का प्रपोजलशासन को भेज दिया गया है जो जल्दी ही स्वीकृत होकर आ जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि टेंचिगग्राउंड में कूड़े से खाद बनाया जाएगा। टचिंग ग्राउंड में दीवार बनाने को लेकर जो विवाद था उसे उन्होंने समाप्त करा दिया है। पिछले कई वर्षों से ग्रीन वाटर हार्वेस्टिंग के नाम पर आया करीब 6 करोड़ रूपया खाली पड़ा है जो वापस जा रहा था मगर उन्होंने उसे रुकवा दिया है और इस पैसे को विकास योजना में लगाया जाएगा। उन्होंने जब यह बताया कि युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री काशीपुर की वास्तव में काया पलट  करना चाहते हैं और उन्हीं के निर्देशन में उत्तराखंड के 6 शहरों के लिए  ४१ सौ करोड रुपए की जो विशेष कार्य योजना तैयार की गई है उसमें काशीपुर का नाम सबसे ऊपर है तो तालियाँ की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा। जैसे-जैसे दीपक बाली विकास कार्यों की घोषणा और चल रहे विकास कार्यों की स्पीड बता रहे थे तो डॉक्टरों उद्यमियों और शहर के गणमान्य लोगों से भरा हाल हथेलियोंकी गड़गड़ाहट से लगातार गूंज रहा था।

 

उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि वह  जो सुन रहे हैं वह हकीकत है या फिर कोई सपना? क्योंकि इतना ऊर्जावान नेता दीपक वाली के रूप में उन्होंने जैसा सोचा था वह उन्हें वैसा ही दिखाई दे रहा था। दीपक बाली अपनी सधी हुई भाषा में बोलते हुए ठीक ऐसे नजर आ रहे थे जैसे शिकागो में स्वामी विवेकानंद। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य आपके सपनों का काशीपुर बनाना है और अभी तो यह शुरुआत है। आप काशीपुर को पूरी तरह बदला हुआ देखेंगे और इस सब का श्रेय सुबे के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देंगे। इस कार्यक्रम में केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई संरक्षक योगेश कुमार जिंदल चक्रेश जैन कोषाध्यक्ष डॉक्टर बी एम गोयल अनुज सेठ श्रीमती मुक्ता सिंह आशीष गुप्ता केडीएफ महासचिव शरत गोयल जसवीर सिंह सुखविंदर सिंह उदित अग्रवाल राम मल्होत्रा राहुल पैगिया प्रवीण सेठी मधुप मिश्रा डॉक्टर तरुण सोलंकी मदन मोहन जिंदल राजीव परनामी पंकज टंडन अंजलि गोयल एसपी गुप्ता प्रियंका अग्रवाल सतविंदर सिंह वीरेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट बिट्टू राणा

 

संजय ठाकुर डॉ पुनीत बंसल डॉ मनोज कुशवाहा केशव अग्रवाल राजीव खरबंदा व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी जतिन अरोरा महेंद्र सुराना परवेज खान अभिषेक गोयल देवेंद्र जिंदल नीलम डॉक्टर केके अग्रवाल विजय जिंदल अतुल असावा समाजसेवी एवं ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा पंकज सुशील कुमार शंभू नाथ शक्ति अग्रवाल डॉक्टर एसपी गुप्ता डॉक्टर अरविंद शर्मा सहित सैकड़ो लोग  उपस्थित थे कार्यक्रम में नगर की प्रथम महिला उर्वशी दत्त वाली को भी सम्मानित किया  गया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर महापौर दीपक बाली का पगड़ी पहनाकर और माला डालकर भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!