Breaking News

जरूरी स्वास्थ्य जांचों की दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, फूंका भाजपा सरकार का पुतला…… हल्द्वानी- 14 वर्षीय धीनिधि ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में बनाए तीन नए रिकॉर्ड….. काशीपुर की काया पलट करके दिखाऊंगा: दीपक बाली पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताते हुए घायलों के स्वास्थ्य होने की कामना की गौला निकासी को लेकर खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में गौला निकासी शुरू नहीं करने का ऐलान किया गया…….. हल्द्वानी में बिजली विभाग ने 39 बकायेदारों के कनेक्शन काटे, 46.50 लाख वसूले…….

बड़ी राहत: डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सीटी और एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई अब सस्ती दरों पर उपलब्ध…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. सुशीला तिवारी में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को सीटी कन्ट्रास्ट और एमआरआई कन्ट्रास्ट जांच के लिए जरूरी कन्ट्रास्ट डाई अस्पताल में ही सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। ये सुविधा भर्ती मरीजों (आईपीडी) को पहले से निशुल्क दी जाती है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक, केंद्रीय औषधि भंडार द्वारा रेडियोलॉजी विभाग को प्रत्येक मरीज के लिए कन्ट्रास्ट डाई के साथ-साथ सर्जीकल सामग्री, सीरिंज, आईवी कैथ सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। प्राचार्य डॉ. जोशी ने अस्पताल में लागू नवीन यूजर चार्जेस की दरों पर सीटी कन्ट्रास्ट एवं एमआरआई कन्ट्रास्ट जांच के लिए कन्ट्रास्ट डाई शुल्क पर ही सभी सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं।

 

हर दिन 50 से अधिक सीटी स्कैन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में रोजाना उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 50 से अधिक साधारण सीटी स्कैन और 15-20 मरीजों का सीटी कन्ट्रास्ट किया जाता है। वहीं, 10 से 15 मरीजों का एमआरआई होता है, जिसमें से 4-5 गंभीर मरीजों को एमआरआई कन्ट्रास्ट डाई लगाई जाती है। मरीजों को होगी आर्थिक राहत अब तक गैर-आयुष्मान और गैर-बीपीएल मरीजों को कन्ट्रास्ट डाई के लिए बाहर मेडिकल स्टोर से 1000 से 2000 रुपये तक की महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती थीं। प्राचार्य डॉ. जोशी के प्रयासों से अब यह सुविधा अस्पताल में ही सस्ती दरों पर मिल सकेगी। आयुष्मान और बीपीएल कार्डधारकों को निशुल्क सुविधा आयुष्मान और बीपीएल कार्डधारक मरीजों को पहले से ही यह सुविधा निशुल्क दी जा रही थी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद अन्य मरीजों को भी राहत मिलेगी। डॉ. अरुण जोशी के इस निर्णय को मरीजों और उनके परिजनों ने सराहनीय पहल बताया है। इससे न केवल मरीजों के इलाज का खर्च कम होगा बल्कि समय की भी बचत होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!