खटीमा (मोहम्मद उस्मान अंसारी) सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस को लगातार दूसरे दिन नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली । पुलिस ने एक किलो 350 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी चरस तस्कर को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। वहीं एसएसपी उधम सिंह नगर ने चरस पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देश में नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में खटीमा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खटीमा रोडवेज के पास से चेकिंग के दौरान खटीमा इस्लामनगर निवासी इस्लामुदद्दीन को गिरफ्तार किया है। जिसकी चेकिंग के दौरान उसके पास से एक किलो 350 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में चरस तस्कर ने बताया कि वह नेपाल से यह चरस बेचने को खटीमा लाया था। वही पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। चरस तस्कर कों पकडने वाली टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर ने 2500 नगद देने की घोषणा की है। आपको बता दे कि एक दिन पहले भी खटीमा पुलिस ने साढ़े चार किलो चरस के साथ दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया था। वही सीओ खटीमा मनोज ठाकुर के अनुसार नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।