पुलिस द्वारा टैक्सी यूनियन/वाहन चलाने वाले चालकों के साथ की गयी सड़क सुरक्षा जागरूकता बैठक…….       

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना,यातायात प्रभारियों को  सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ वाहन चालकों को यातायात व सड़क सुरक्षा के बारे में भी लगातार जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना यमकेश्वर व चौकी पाटीसैंण पौड़ी द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सम्बन्ध में बैठक कर सभी चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।

 

वाहन चालकों को विगत पिछले माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बताते हुए वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया गया जिसमें सभी से अपील की गई कि कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाए, वाहनों में क्षमता से अघिक सवारी/सामान न भरें तथा वाहनों को नियंत्रित गति सीमा में चलाए । साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि यदि कोई वाहन चालक किसी भी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके वाहन को सीज कर उसके विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!