Breaking News

जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अध्यक्षता में आयोजित हुई विषयक बैठक……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

जिला कांग्रेस कार्यालय में लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग के कार्य अवरुद्ध होने विषयक बैठक जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि महत्वाकांक्षी लालढांग – चिलरखाल मार्ग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मा0 हरीश रावत (पूर्व मुख्यमंत्री) एवम पूर्व मंत्री मा0 सुरेंद्र सिंह नेगी के अथक प्रयास से बन भूमि में कार्य के लिए पात्र संस्था आरबीआई -81 एवम ईपीआई के माध्यम से निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था

 

जो प्रगति पर था और बजट भी स्वीकृत था, लेकिन भाजपा डबल इंजिन सरकार के सत्तासीन होते ही था निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया जो कि सरकार की लचर पैरवी के बाद माननीय उच्चतम न्यायालय के संज्ञान के बाद स्थगित कर दिया गया और निर्माण कार्य बंद हो गया ज्ञातव्य है कि 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री मा0 नितिन गडकरी द्वारा आश्वस्त किया गया था कि रामनगर -कोटद्वार -चिलारखाल -लालढांग राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा जो आज एक वादाखिलाफ़ी के साथ जुमला साबित हो गया है।

 

वर्तमान में स्थानीय विधायक, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी द्वारा मार्ग अवरोध के लिए ‘बाहरी लोगों का हाथ है’ कहना जनता की आंखों में धूल झोंकने के समान और जनता के बीच भ्रामक स्थिति उत्पन्न करना है। साथ ही आज सड़क पर सामान्य मरम्मत कार्य भी नही हो पा रहा है जिससे स्थानीय जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसके अलावा भी कोटद्वार में सारे दूरगामी लाभप्रद योजनाएं अधर में लटकाई जा रही हैं

 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कोटद्वार नगरनिगम क्षेत्र को सिंचित और आबादी क्षेत्र घोषित किए जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी पदाधिकारियों के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री से जानकारी के अभाव में बिरोधाभाषी पत्राचार और संवाद से कोटद्वार की जनता विशेषकर भूमिधर कास्तकारों, किसानों के हितों पर भारी दुष्प्रभाव पड़ने की संभावना बलवती हो गई है। कांग्रेस पार्टी स्थानीय जनता के साथ दोनो मुख्य बिंदुओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी। बैठक में जिला प्रवक्ता हयात सिंह मेहरा,

 

बलबीर सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, गोपाल सिंह गुसाईं (उपाध्यक्ष) श्रीमती रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) सुधा असवाल (कोटद्वार महानगर अध्यक्ष) राजा आर्य (प्रदेश महामंत्री NSUI) महावीर सिंह नेगी (मंडलाध्यक्ष) संदीप सिंह रावत एवम कृपाल सिंह नेगी (जिला महामंत्री)  सुबेग जोशी (पूर्व प्रदेश प्रवक्ता यूथ कां) अमित नेगी, विजय नेगी, प्रदीप नेगी एवम गबर सिंह रावत (जिला सचिव)  आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!