Breaking News

डीएसबी परिसर में इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल द्वारा उद्यमिता विकास दिवस का आयोजन किया गया…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर में इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल द्वउद्यमिता विकास दिवस का आयोजन किया गए। वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप डे 21 अगस्त को मनाया जाता है। आज के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों  ने अपने विचार रखे तथा बिजनेस प्रपोजल पर पैनल  चर्चा हुई। कॉमर्स विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में डायरेक्टर विजिटिंग प्रोफेसर ललित तिवारी ने 14 अगस्त को आयोजित  क्राफ्ट मेला के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

 

प्रॉफ तिवारी नए इस अवसर पर कहा कि बदलते वक्त में हुनर सबसे बड़ी काबिलियत है। कल सेल द्वारा बिजनेस प्रपोजल का प्रेजेंटेशन होगा आज के कार्य क्रम का संचालन डॉक्टर निधि वर्मा  ने किया तथा पैनल चर्चा में प्रॉफ ज्योति जोशी  प्रॉफ आशीष  तिवारी  निदेशक ,प्रॉफ गीता तिवारी ,डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉक्टर हरिप्रिया पाठक , डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर अनिता , डॉक्टर नवीन पांडे , डॉक्टर इकराम जीत सिंह मान आरिफ ,शाहबाज, चिरांगी,हर्षित कुमार  सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी  उपस्थित रहे।

 

कल नेशनल स्पेस डे के अवसर पर परिसर में 1130  क्विज प्रतियोगिता होगी तथा डीएसबी के शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 बजे होगा । वनस्पति भुगतान विभाग में आज डॉक्टर परीक्षित कुमार  35 वर्ष के निधन पर शोक सभा हुई  जिसमे  2 मिनिट का मौन रखा गया ।शोक सभा में प्रॉफ ललित तिवारी ,प्रॉफ किरण बरगली,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू  लोदयाल ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हेम जोशी , जगदीश पपने,खीमराज , संतोष ,मोहित ,राधा ,गोपाल बिष्ट , एम एस सी प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!