उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जल आपूर्ति की समस्या को लेकर विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैम्प के विभिन्न वार्डो व मुखर्जीनगर क्षेत्र का किया पैदल भ्रमण……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र मे अमृत योजना के अन्तर्गत लगे घर घर जल कनेक्शन व पानी की आपूर्ति न होने के चलते सभी वार्डो का वह के स्थानीय लोगो व अमृत योजना अधिकारियो संग मौका मुआईना किया। जहाँ जनता मे पानी की सप्लाई न होने व पाइप लाइन डालने बाद भी योजना का सही लाभ नहीं मिलने की बात कही ओर जनता मे काफ़ी रोष नजर आया, जिसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने अधिकारियो के सुस्त रवाइये पर अपनी नराजगी जाहिर की

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

इतनी भीषण गर्मी मे लोगो को जल संकट से जूझना पड़े ओर रात रात जग के पानी भरना पड़े ऐसी कार्य प्रणाली रुद्रपुर विधानसभा मे नहीं चलेगी विभाग सुनिश्चित कर ले दो सप्ताह के अंदर जहाँ जहाँ पानी की समस्या लीकेज ब्लॉकेज हो रही ह उनको ठीक करवा के जल सप्लाई को सुचारु कराना सुनिश्चित करे, विधायक शिव अरोरा बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी अमृत योजना का लाभ जनता तक ठीक प्रकार पहुचे यह विभाग के लोगो सुनिश्चित कर ले रुद्रपुर क्षेत्र मे इस प्रकार का कार्यशैली नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

 

वही भ्रमण के दौरान नगर निगम द्वारा लगाये गये हेंडपम्प भी कई वार्डो जिसमे राजा कालोनी, शिव नगर, कृष्णा कालोनी, जगतपुरा मुखर्जीनगर, अरविंद्र नगर, नारयण कॉलोनी मे या तो पानी नहीं दे रहे या पानी आ रहा है तो पीने योग्य नहीं है ऐसे 35 नल रिपेयर या नये सिरे से बोर हो इसके लिए विधायक शिव अरोरा ने मौके पर नगर निगम के एक्शियन को ठीक करवाने के निर्देश दिये। विधायक शिव अरोरा बोले इस समय जनता को जल संकट से काफ़ी जूझना पड़ रहा है ऐसे मे हमारा प्रयास है

यह भी पढ़ें 👉  डी०एस०बी० परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय सरस्वती विद्यामंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गयी जनपद स्तरीय  प्रतियोगिताएं…….

 

की जल आपूर्ति जनता को ठीक प्रकार से हो ओर यह सभी कार्य दोनों विभाग समय रहते पुरे कर ले। इस दौरान अमृत योजना एक्सीयन शिवम दुबे, नगर निगम एक्सीयन सौरभ यादव, इंजिनियर जस्वीर सिंह , मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धीरेन्द्र मिश्रा, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, मुकेश रस्तोगी, मयंक कक्कड़, राजेंद्र राठौर, कैलाश राठौर, शम्मी गुप्ता, डी के गंगवार, शिव कुमार गंगवार, आदेश भारद्वाज , सुशील गाबा, सोनू वर्मा, अनीता ब्रेठा, वेद प्रकाश व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply