Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

जनहित संस्था, नैनीताल ने विद्यार्थीयों को की लेखन सामाग्री वितरित…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- जनहित संस्था, नैनीताल द्वारा आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 को मल्लीताल स्थित राजकीय प्राईमरी विद्यालय में अध्ययनरत  विद्यार्थीयों को लेखन सामाग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्था संरक्ष‌क  जगमोहन सिंह बिष्ट व अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी द्वारा संस्था द्वारा नैनीताल में समय-समय किये जा रहे कार्यक्रमों का विस्तार से अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम संस्था द्वारा निर्धन अध्धयनरत विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के उ‌द्देश्य से किया गया।

 

संस्था के अध्यक्ष के अलावा अन्य अधिकारी भी इसी विद्यालय के विद्यार्थी रह चुके हैं।  विद्यालय के विद्यार्थियों को लेखन सामग्री वितरण के उपरांत छात्र-छात्राओं के मध्य अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के  सहयोग एक ईमामी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें भाग्यशाली छात्रा कु० फिजानूर  का नाम(पर्ची के माध्यम से) घोषित किया गया। उक्त भाग्यशाली छात्रा फिजानूर को संस्था के अध्यक्ष द्वारा 1000/- रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

कार्यक्रम के आयोजन में संरक्षक जगमोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के अलावा उपाध्यक्ष अशोक साह, महासचिव महेश चंद्र आर्य, उपाध्यक्ष दिव्या साह, भोला दत्त तिवारी, श्रीमती रीता बिष्ट, प्रदीप कुमार साह, महेश चंद्र पाठक, सुदर्शन साह, श्रीमती देवकी कुंवर, वकील्उद्दीन, विजय साह, जी०के०ए गौरव बब्बी, मनोज सनवाल, प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रमोद सहदेव, नंद लाल, भुवन कुमार आर्य, प्रधानाचार्या  श्रीमती ममता साह, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!