उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विकास कार्यो में तेजी लाते हुए विधायक शिव अरोरा ने छतरपुर में राज्य योजना से स्वीकृत 2 किलोमीटर आंतरिक मार्गो के निर्माण कार्यो का किया शुभारंभ……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो का ताबातोड़ शिलान्यास उद्घाटन करने में लगे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने विकास के क्रम को जारी रखते हुए , छतरपुर क्षेत्र के उत्तरायणी बिहार कॉलोनी में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक ने राज्य योजना से स्वीकृत 2 किलोमीटर आंतरिक मार्ग का फीता काटकर  शुभारंभ किया, यह मार्ग भूरारानी छतरपुर शांति बिहार का सम्पर्क मार्ग है, जिसके बनने के बाद से इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेह्तर होगीं , विधायक शिव अरोरा ने कहा वह पिछले काफी समय से लगातार विकास कार्यो के शिलान्यास लोकार्पण करने में लगे हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

और क्षेत्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद दिया था उस विश्वास पर खरा उतरने के लिये विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो में तेजी लाने का कार्य कर रहे हैं, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह महत्वपूर्ण 2 किलोमीटर मार्ग के निर्माण से जनता को काफी सुविधा मिलने जा रही है इस मार्ग की हालत काफी जर्जर थी जो निर्माण कार्य होने के बाद बेहतर हो जाएगी, उन्होंने कहा मेरा हर प्रयास क्षेत्र की जनता के हित में है और प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व में रुद्रपुर में चारो ओर सड़को के जाल बिछाया जा रहे हैं,

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

 

इस दौरान ग्राम प्रधान व भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, साहब सिंह, नारायण सिंह बिष्ट, जगदीश चंद, गुसाई बोरा, रूप सिंह रावत, अंकित दास, जितेंद्र सिरोही, मोहन सिंहः, नैन सिंहः, देवेंद्र सिंह, दीपक शर्मा, कमर बोरा, पुष्कर चन्दोला, संतोष बडोला,सूबेदार फतेह सिंह, रामलाल, एन बी जोशी, प्रकाश चंद गुरानी, नीमा पांडेय, लक्ष्मी देवी, कमला भट्ट, लीला तुलेरा, ममता गुरुरानी, नीमा रावत व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply