उत्तराखण्ड ज़रा हटके

बैकुंठ चतुर्दशी मेला- 2023 भव्य और शानदार तरीके से आयोजित किया जाएगा- जिलाधिकारी….

ख़बर शेयर करें -

सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, सुगम आवागमन, मेले के माध्यम से श्रीनगर को देश-विदेश में विख्यात करना व स्थानीय लोगों की इकोनॉमी में सुधार, गंगा थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रत्येक एंगल पर विस्तृत चर्चा हुई श्रीनगर। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में श्रीनगर स्थित नगरपालिका परिषद सभागार में आगामी बैकुंठ चतुर्दशी मेला- 2023 के आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों, स्टेक  होल्डर्स और स्थानीय लोगों  के प्रतिनिधियों के साथ  समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा बैठक में सुरक्षा प्रबंध, भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, सुगम आवागमन, स्थानीय लोगों की इकोनॉमी में सुधार, श्रीनगर की  ब्रांड मैनेजमेंट, गंगा थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन,  विभिन्न लोगों को आमंत्रित करने, आयोजित किए जाने वाले विभिन्न इवेंट्स इत्यादि सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से भी सुझाव भी आमंत्रित किये तथा सभी विभागों, अधिकारियों व संबंधित स्टेट होल्डर सभी को निर्देशित किया

यह भी पढ़ें 👉  वाहन दुर्घटना से गहरी खाई में गिरे घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन……

 

कि मेले को इतना भव्य, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए कि श्रीनगर   देश- विदेश के मैप पर और अधिक आकर्षक स्थल के रूप में उभरे।उन्होंने विभिन्न विभागों, अधिकारियों और विभिन्न स्टेक होल्डर्स को विभिन्न  दायित्वों को बेहतर तरीके से संपादित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने सभी विभागों और आयोजन समिति से  प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष जुड़े हुए लोगों को आपसी समन्वय से मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को संपादित करने के निर्देश दिए।इस दौरान बैठक में उप जिला अधिकारी श्रीनगर नुपुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी रवींद्र कुमार चमोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय लोगों के प्रतिनिधि और संबंधित स्टेक होल्डर उपस्थित

Leave a Reply