उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

एस०आई०एस० लिमिटेड देहरादून द्वारा जनपद में चलाया जा रहा है विशेष भर्ती अभियान….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी व उपजिलाधिकारी लेंसडाउन शालिनी मौर्य ने अवगत कराया कि एस०आई०एस० लिमिटेड देहरादून द्वारा जनपद में विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सुरक्षा जवान व सुपरवाइजरों की भर्ती जनपद के समस्त विकासखण्ड मुख्यालय में एस०आई०एस० लिमिटेड देहरादून के तत्वाधान में की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकासखंड द्वारीखाल के द्यूसा व तिमली गांव का भ्रमण……

कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सबंधित खंड विकास अधिकारियों को शिविर में समुचित व्यवस्था करवाने के निर्देश  हैं।एस०आई०एस० लिमिटेड देहरादून के भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्य ने बताया कि 24 व 24 नवंबर, 2023 को विकासखण्ड रिखणीखाल तथा 25 व 26 नवंबर को विकासखंड जयहरीखाल तथा 27 व 28 नवंबर को द्वारीखाल विकासखंड व 29 ओर 30 नवंबर को दुगड्डा विकासखंड में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चौकीदार को आई झपकी और तस्कर चंदन का पेड़ काट ले गए……

उन्होंने बताया शिविर में 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच के युवा शामिल हो सकेंगे। जिसमें शैक्षिक योग्यता कम से कम सुरक्षा जवान हेतु 10वीं पास व सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवाओं को उक्त तिथियों में ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि भर्ती शिविर में चयनित युवकों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। जिन्हें प्रशिक्षण व ट्रैनिंग के लिए एस0आई0एस0 ट्रैनिंग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा।

Leave a Reply