जसपुर– ( वसीम अहमद) उधम सिंह नगर के जसपुर में स्थित फीका नदी के पास चौदह सौ घन मीटर की अनुमति की आड़ में खनन का कारोबार करने वाले एक युवक का लगभग पांच से छह हजार घन मीटर मिट्टी उठा लेने का मामला प्रकाश में आया। यही तक नही आरोप है कि स्वीकृति वाले स्थान के अलावा अन्य जगह से भी खनन कर लिया गया। ग्रामीण ने इसकी शिकायत जब डीएम से की तो उन्होने जिला खनन अधिकारियों को जांच के निर्देश दे दिए। उपनिदेशक खनन दिनेश कुमार के निर्देश पर खनन मोहर्रिर जय प्रकाश ने पटवारियों के साथ खनन स्थल का मुआयना किया वही इस मामले में खनन मोहर्रिर जय प्रकाश ने बताया कि स्वीकृति वाले स्थल समेत बिना स्वीकृति वाले स्थल से मिट्टी उठाई जगह की नाप जोख की और खेत स्वामियों के बयान दर्ज कर संयुक्त रिपोर्ट बनाकर आला अधिकारियों को सौंप दी गयी है मामले में आला अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे।
प्रकरण जसपुर के ग्राम राजपुर स्थित फीका नदी के पास का है जहां गांव निवासी नसीम अहमद ने उधम सिंह नगर की जिला अधिकारी रंजना राजगुरी को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि राजपुर गांव निवासी अनीस अहमद गांव के लोगों से मिट्टी खरीदकर उचे दामों में बेचता है। जहां उसने बाबू स्थित खेत नंबर 404 से चौदह सौ घन मीटर मिट्टी उठाने की परमिशन डीएम कार्यालय से प्राप्त की थी। लेकिन इसकी आड़ में उसने लगभग पांच से छह हजार घन मीटर अवैध खनन कर लिया। आरोप है कि उक्त ठेकेदार खनन माफिया है तथा फीका नदी और अन्य स्थानों ने बिना स्वीकृति मिट्टी का अवैध खनन डम्परों से करता है। इसकी शिकायत कर्ता ने डीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई।
वही इस मामले में जिला उधम सिंह नगर के उपनिदेशक खनन के निर्देश पर खनन मोहर्रिर जय प्रकाश मोके पर पहुचे तो उन्होने बताया कि विभागीय आला अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को राजपुर के पटवारी धीरेंद्र नेगी एवं अंगदपुर के पटवारी कुलदीप नेगी के साथ स्वीकृति वाले स्थल समेत बिना स्वीकृति वाले स्थल पर मिट्टी उठाई जगह की नाप जोख की तथा खेत स्वामियों के बयान दर्ज कर संयुक्त रिपोर्ट बनाकर आला अधिकारियों को सौंप दी है। मामले में आला अधिकरी ही अग्रिम कार्रवाई करेंगे।