ऋषिकेश- आईडीपीएल केंद्रीय विद्यालय,और पुलिस चौकी को बिजली उपलब्ध कराए जाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया आईडीपीएल की जनता के साथ विद्यालय परिवार और चौकी पुलिस कर्मचारी चौकी जाने वाली पीड़ित जनता क्यों भोगेगी। मामला आईडीपीएल ऋषिकेश का है आईडीपीएल कालोनी पर सरकार का बुल्डोजर चल तो आईडीपीएल निवासियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की ।
स्टे लगा । सरकार ने कालोनी की बिजली पानी कटौती कर दी idol ke अंतर्गत पुलिस चौकी और केंद्रीय विद्यालय भी आता है जनता के साथ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना गलत है इस संबंध में आज एसडीएम को ज्ञापन दिया एसडीएम ने आश्वस्त कराया जल्द स्कूल और चौकी को बिजली पानी जल्द मुहैया कराई जाएगी । ज्ञापन देने वालों में के एस राणा,अनीता कोटियाल, अनीता रावत,सविता राणा,आदि शामिल थे ।


Skip to content











