Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

यहाँ दो भाईयों पर धारदार हथियार से तीन युवकों ने किया जानलेवा हमला,सर में आई गम्भीर चोटे……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-लालकुआं शहर में मारपीट की घटनाऐ रुकने का नाम नहीं ले रही है ताज़ा मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो किलो मीटर स्थित वीआईपी गेट से सामने आया है जहां दो भाईयों पर धारदार हथियार से तीन युवकों ने हमला किया है जिसमे दोनों भाईयों के सर में गम्भीर चोटे आई है इधर पीड़ित भाईयों ने उपचार कराने के बाद तीन युवको को नामजद करते हुए कोतवाली में मामले की रिपोर्ट दी है फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है वही घायल दोनो भाई बिन्दुखत्ता के इन्द्रनगर निवासी है।

 

यहाँ लालकुआं कोतवाली में तहरीर देते हुए बिन्दुखत्ता इन्द्रनगर प्रथम निवासी राम सिंह दानू पुत्र बाला सिंह दानू ने बताया कि बीती देर रात लगभग 11 बजे अपनी बाईक से लालकुआं स्थित दो किलोमीटर समीप वीआईपी गेट पर चाय पीने जा रहा था तभी वीआईपी गेट के पास पहुचा तो देखा कि तीन युवक सुरज गोस्वामी,चन्दन टाकुली,और शुभम दानू उसके छोटे भाई गौरव के साथ मारपीट कर रहे है

 

 

जिसपर उसने बाईक रोकर उक्त युवको से मारपीट ना करने को कहा तो अपरोपियों ने उस पर भी लोहे कि पाटल तथा सरिया एंव धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें उसके सर में काफी चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया इस दौरान युवकों ने उसके भाई गौरव को भी नही बख्शा और उसे भी जमकर पीटा जिसमें उसके भाई के सर में भी काफी गंभीर चोटे आई है।

 

 

इसी बीच दंबगों ने उसके डराया धमकाया और कहा कि वहां पुलिस में कहेगा कि उसके साथ एक्सीडेंट हुआ है साथ ही आरोपियों ने उसे कहा कि अगर तुने हमारी बात नही मानी तो तुझे और तेरे भाई को जान से मार देंगे जिसके बाद आरोपी उसे घायल आवस्था में कोतवाली लेकर पहुचें जहां कोतवाली में उसने आरोपियों के कहे अनुसार में बयान दिया जिसके बाद आरोपी उसे बोलेरो गाड़ी से हल्द्वानी के सोहन सिंह जीना अस्पताल ले गए जहां उन्होने उसका फर्जी एक्सीडेन्ट का मेडिकल बनवाया तथा उसका मेडिकल भी उसे छीन लिया।इसी बीच किसी तरह उसके रिस्तेदार व मित्र भी अस्पताल पहुंच गए जिन्हें देख तीनो आरोपी मौके से फरार हो गए ।इस दौरान उसके सीर में 19 टांके तथा उसके भाई के 5 टांके आए हैं साथ ही उसका एक हाथ टूट गया है।

 

इतना ही नही आरोपियों ने उसे फोन पर धमकी दी है कि अगर तुने कोतवाली में उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दी तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। इधर घटना के बाद से ही पीड़ित तथा उसके परिवार में डर और भय बना हुआ है वही पीड़ित भाईयों ने कोतवाली में सुरज गोस्वामी निवासी ढलान चक्की गौलागेट व चन्दन सिंह टाकूली निवासी रावत नगर बिन्दूखत्ता तथा शुभम दानू निवासी राजीव नगर बोरिंग पट्टा बिन्दूखत्ता के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है इधर पुलिस ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर पुरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!