Breaking News

अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी नैनीताल को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की…. हल्द्वानी में फर्जी बैंक खातों से साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, शातिर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि, महानगर कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित”……. “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 76 वीं पुण्यतिथि, महानगर कांग्रेस ने की श्रद्धांजलि अर्पित”……. काशीपुर में संदीप सहगल ने अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली आभार मौन पदयात्रा…… राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर काशीपुर को गद्दा मुक्त सड़कें उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी : दीपक वाली

कांग्रेस को तगडा झटका सुशील गाबा ने थामा भाजपा का दामन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए सुशील गाबा….. 

रुद्रपुर- होली से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका भगवामय हुए सुशील गाबा थामा भाजपा का दामन। आपको बता दे लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में विभिन्न दायित्वों पर काम कर चुके सुशील गाबा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख़्य बाजार में शक्तिप्रदर्शन कर अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल भगतसिंह चौक पहुँचे सुशील गाबा की माने तो उनका कहना है कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है तो वही एक के बाद एक कड़े निर्णय लेने वाले प्रदेश के धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में युवाओं के लिये लाये गये नकल विरोधी कानून और नये रुद्रपुर के संकल्प के साथ लगातार विकास कार्यो को आगे बढ़ा रहे ऊर्जावान विजनरी विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

 

सुशील गाबा का ज़िला अध्यक्ष कमल जिंदल ने पटका पहनकर भाजपा में स्वागत किया और कहा आपके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश में कांग्रेस अपनी अंतिम पड़ाव में है और चारो ओर युवा भाजपा में शामिल हो रहे हैं इसी क्रम में आज कांग्रेस के कद्दावर नेता सुशील गाबा का भी कांग्रेस से मोह भंग हो गया और भाजपा में शामिल हो गये। इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, अमित नारंग, शालनी बोरा, सोनू अनेजा, धीरेश गुप्ता, सुनील ठुकराल, वही शामिल होने वालों में सुशील गाबा का जबरदस्त धमाका 300 से अधिक लोगो नें ली भाजपा की सदस्यता, मोमेन्द्र सिंह।

 

अजय राजपूत, हरविन्दर अरोरा, अखिलेष गंगवार, राजदीप बठला, हैप्पी रंधावा, दिग्विजय चौहान, विजय रावत, षिवम गंगवार, राकेष चौघरी, धनबीर राणा, अमन अरोरा, अमित साहनी, पवन गंगवार, राजू पाण्डेय, रवि पाण्डेय, गौरव इंजीनियर, मेहबूब, मनोज षर्मा, रामअवतार राजपूत, राजकुमार बठला, राजू मिगलानी, आर्यन गुप्ता, आषू कक्कड, मोहसिन भाई, अमित हालदार, कमल कटारिया,संजय पाण्डेय, रविन्द्र मलिक, अखिलेष गुप्ता, बलविन्दर सिंह, अर्पित ठाकुर, इषू बिश्ट, जतिन साहनी, लकी अग्रवाल, बिट्टू गिरी, दीपक चावला, हरमन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!