
कार्यक्षमता और भरोसे के प्रतीक बने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी

देहरादून- उत्तराखण्ड शासन ने प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालन हेतु एक अहम निर्णय लेते हुए वरिष्ठ IAS अधिकारी बंशीधर तिवारी को “अपर सचिव – माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन” का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह जिम्मेदारी उन्हें उनके वर्तमान पदभारों के साथ दी गई है।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री तिवारी को यह दायित्व कार्यहित में प्रदान किया गया है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि वे यथाशीघ्र अपना नवीन पदभार ग्रहण कर इस संबंध में आख्या प्रस्तुत करें।
बंशीधर तिवारी राज्य प्रशासन में एक अनुभवी और सक्षम अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। विभिन्न विभागों में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका और कार्य निष्पादन की सराहना की जाती रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा यह पद उत्तराखण्ड शासन की नीतियों और निर्णय प्रक्रिया में एक अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में श्री तिवारी की नियुक्ति को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
शासन के इस फैसले को प्रशासनिक मजबूती और समन्वय के दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है।
