उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

35 किलो गँझे के साथ पुलिस ने किया तीन आरोपीयों को गिरफ्तार….. 

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने किया 35 किलो गँझे के साथ तीन युवको को गिरफ्तार…..

रामनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल ने दिये गये आदेशों और अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन में थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी रामनगर के दिशा निर्देशन में स्थानीय पुलिस की कार्यवाही करते हुए सोमवार को नशे की बड़ी खेप बरामद की गयी है। FIR NO- 101/23 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहद पी0 डब्लू0 ड़ी कार्यशाला के सामने मुख्य सड़क पर रानीखेत रोड लखनपुर रामनगर वादी – व0उ0नि0 अनीस अहमद आरोपी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बाबू पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम सक्कनपुर तहसील रामनगर ज़िला नैनीताल उम्र 22 वर्ष,पलविन्दर सिंह उर्फ रवि हैप्पी पुत्र दिलबाग सिंह निवासी हिम्मतपुर ब्लाक रामनगर ज़िला नैनीताल उम्र 21 वर्ष, विनोद सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सुन्दरिया छोटा ललितपुर तहसील थलीसैण्ड ज़िला पौड़ी गढ़वाल उम्र 32 वर्ष बरामद माल वाहन स्कार्पियों संख्या UA08 J 0016 मय 35 किलो गांजा नाजायज पकड़ा गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

इस क्रम में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर ज़िला नैनीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम व0उ0नि0  अनीस अहमद , ASI मीना आर्या , हे0कानि0 हेमन्त सिंह , कानि0 गगन भण्डारी , कानि0 संजय सिंह , कानि0 आरिफ अली के साथ 03 आरोपियों को 35 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। व0उ0नि0 अनीस अहमद मय टीम के चैकिंग हेतु आमडण्डा की तरफ जा रहे थे तो पी डब्लू डी कार्यशाला के सामने रानीखेत रोड लखनपुर में एक गाड़ी स्कार्पियों नम्बर UA08 J 0016 सड़क के किनारे खड़ी थी जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे । वाहन उपरोक्त से यातायात प्रभावित हो रहा था  ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति को टोकने पर एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा जिसका पीछा करके पकड़ा और तीनों व्यक्तियों को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली गयी तो स्कार्पियो गाड़ी के पीछे रखे 02 कट्टे और गाड़ी की डिग्गी में छुपाकर बनाये गये बाक्स के अन्दर से करीब 35 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

 

आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन और गांजे को पुलिस ने कब्जे में लेकर अभियोग पंजीकृत कराया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी है। गिरफ्तारी टीम में SHO  अरुण कुमार सैनी, SSI  अनीस अहमद, ASI मीना आर्या, हे0कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 गगन भण्डारी, कानि0 संजय सिंह,कानि0 आरिफ अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply