लालकुआ (जफर अंसारी) लालकुआ निकायों व दूसरे विभागों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में ठेका प्रथा बंद करने की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा निकाली जा रही पूरे प्रदेश में अधिकार यात्रा लालकुआ पहुंची जिसमें नगर पंचायत के समस्त पर्यावरण मित्र शामिल हुए वही अधिकार यात्रा पूरे नगर में घुमी इस दौरान यात्रा से पूर्व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक सभा आयोजित की गई जिसमें पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रात मसीह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ठेका प्रथा कर्मचारियों को उनके अधिकारों व हकों से वंचित करती है इस तरह की व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें कर्मचारियों कि आवाज को दबाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि एक और प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान की बातें करते हैं तो वहीं दूसरी ओर इसे जुड़े कर्मचारियों के हक को छिने में लगे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, नियुक्ति समेत अन्य जरूरी समस्याओं का भी समाधान किया जाना जरूरी है। इस मामले में सरकारें लगातार झूठे आश्वासन देते आई हैं। कई बार चेताने के बाद भी शासन स्तर से गंभीर कार्यवाही नहीं होने के विरोध में संघ ने प्रदेश व्यापी आंदोलन का एलान किया है। चरणबद्ध आंदोलन को आगे बेमियादी हड़ताल में तब्दील कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें आश्वासन नहीं समाधान चाहिए। इसी को लेकर एक मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखेगें।
Breaking News
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..
भीमताल हादसा, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया …..