उत्तराखण्ड हल्द्वानी

जहां न पहुंचे रवि वहां पहुंचे कवि, कवि सम्मेलन में कवियों ने किया हालातों को बंयां

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज के हिन्दी विभाग, मुझे मेरा हक दो व एक गंूज संस्था के तत्वाधान में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार सौम्या दुआ की पुस्तक सुफियाना गीत नज्मे का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित करके हुई। दीप प्रजवल्लन के दौरान मंच पर तमाम विशिष्ट व सम्मानीय अतिथि मंचासीन थे।

मुख्य अतिथि डा. बीएस बिष्ट, विशिष्ट अतिथि एमबीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. बीआर पंत, पत्रकार राघवेन्द्र चड्ढा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया, हिन्दी की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रभा पंत व मुझे मेरा हक दो व एक गूंज संस्था की अध्यक्ष सौम्या दुआ थी। जहां न पहुुचे रवि वहां पहुुचे कवि की सुक्ति यहां देखने को मिली जब यहां पर मौजूद कवियों व कवयत्रियों ने अपनी रचनाओं से समाज के हालातों और अन्य स्थितियों पर प्रकाश डाला। वहीं कवियों की जुगलबंदी ने वहां मौजूद लोगों को करतल ध्वनि करते देखे गया। कवि सम्मेलन में आशा शैली, डा़ गुंजन जोशी, मीना सडाना, डा. बीना मथेला, एमएम पांडे, सुभाष वर्मा, शारदा नरूला, किरण पंत वर्तिका, सोनू उप्रेती, आशा बाजपेयी, रोहित केसरवानी, भुवनेश विराट, प्रीति जोशी, आंाकाक्षा पंगरिया, विजय कुमारी मुक्ता, मोहन चन्द्र जोशी, मोहन दास, रविन्द्र कौर, इन्दिरा तिवारी इन्दु, पुष्पलता जोशी पुष्पाजंलि और समाजसेवी आशा शुक्ला, विद्या महतोलिया मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रालोद सदस्यता ग्रहण समारोह हुआ संपन्न गोविंद वाधवा बने देहरादून महानगर अध्यक्ष......

Leave a Reply