खाई खोदने पहुंची वन विभाग की टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, भारी संख्या में ग्रामीण जमा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा ) काशीपुर के करनपुर गांव में सीमा पर खाई खोदने पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और विरोध करने लगे लेकिन वन विभाग का काम जारी है। मामले में गांव के ग्राम पंचायत सदस्य का आरोप है कि जिस जगह खाई खोदी जा रही है उसके बारे न तो ग्राम प्रधान को बताया गया और न ही राजस्व विभाग को सूचित किया गया। वहीं वन विभाग के रेंजर के मुताबिक नाला वन विभाग की जमीन पर ही खोदा जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी किशन शाही ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए खाई खोदी जा रही है। उधर विरोध कर रहे ग्राम पंचायत सदस्य ओंकारदीप सिंह ने बताया कि यह नाला हाथियों की गांव में रोकथाम के लिए खोदा जा रहा है जबकि यहां पर हाथियों का किसी प्रकार का कोई भी आवागमन नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस खाई के एक तरफ में गांव और दूसरी ओर  नदी है। भविष्य में नदी में पानी आने पर वह पानी नाले में गिरेगा और नाले से लगे गांव के मकानों में झोपड़ियों को भी खतरा हो सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि खाई का खुदान वन विभाग अपनी सीमा में गांव की जमीन छोड़कर करें। जिससे गांव को किसी प्रकार का कोई खतरा ना हो। इसके लिए वन विभाग और राजस्व विभाग के पटवारियों को बुलाकर उनके अभिलेखों की अनुसार मिलान करके वन विभाग अपनी सीमा में खाई खोदे। ग्राम पंचायत सदस्य के द्वारा इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी दर्ज करा दी गई है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें