आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर ( सुनील शर्मा )काशीपुर आम आदमी पार्टी ने नगर निगम परिसर में स्थित शहीद स्मारक पार्क में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी और मुठभेड़ में घायल जवानों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला व संगठन मंत्री मयंक शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता नगर निगम परिसर में स्थित शहीद स्मारक पार्क में एकत्र हुए और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई ।शहीद सैनिकों केपरिजनों को यह असहनीय दर्द सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की गई ।आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस कायराना घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए ।पूरा देश शहीद जवानों के शोक में डूबा है ।प्रभु घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ करें ।आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में चल रहे देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया ।जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ने कहा कि अब सत्ता में बैठी भाजपा को हटाना बहुत जरुरी हो गया है ।क्योंकि यह सरकार न जनता की सुन रही है और न ही अपने कर्मचारियों की । संगठन मंत्री मयंक शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो न कर्मचारियों को दुखी होने दिया जाएगा और न प्रदेश की जनता को ।आप नेता मनोज कौशिक ने कहा कि भाजपा सुनहरे सपने दिखाकर जनता को ठगती है मगर अब देवभूमिवासी उसके बहकावे में नहीं आएंगे ।शहीदों को श्रद्धांजलि एवं धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन देने वालों में मनोज कौशिक शहजाद राय आयुष मेहरोत्रा आसीम अहमद नूर मोहम्मद हरीश सैनी फैजान खान आमिर हुसैन पवित्र शर्मा आकाश मोहन दीक्षित और सलमान खान सहित दर्जनों आप कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें