उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

महाविद्यालय हल्दूचौड़ में छात्र नेताओं ने की तालाबंदी , मौके पर पहुंची पुलिस ने दुरुस्त की व्यवस्था….

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने व्यवस्था को किया दुरुस्त,फिर भी जारी रही छात्र नेताओं की तालाबंदी… 

लालकुआं-लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में छात्र नेताओं द्वारा तालाबंदी की गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था को दुरुस्त किया हालांकि छात्र नेताओं की तालाबंदी फिर भी जारी रही। इस दौरान प्राचार्य सहित अन्य शिक्षक भी महाविद्यालय के भीतर नहीं जा सके। छात्र नेताओं की मांग है कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं कर दी जाती तब तक उनका धरना प्रदर्शन और तालाबंदी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

 

छात्र नेता महेश बिष्ट, देवेंद्र सिंह नैनवाल और शेखर पांडे ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि यहां लंबे समय से ज्ञापन देने के बावजूद भी अभी तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है ऐसे में उनके प्रमुख मांगे कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं हो जाती तब तक उनकी तालाबंदी और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इधर प्राचार्य अंजू अग्रवाल का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया है और जैसे ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी होंगे उससे छात्रों को अवगत करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक शराब तश्कर को 140 पाउच अवैध के साथ किया गिरफ्तार.......

 

इधर कुछ छात्र नेताओं ने महाविद्यालय में लाइब्रेरी और शौचालय में हो रही अव्यवस्थाओं की शिकायत की है जिस पर प्राचार्य ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कोई भी छात्र महाविद्यालय के भीतर प्रवेश नहीं कर सका, हालांकि कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह अपनी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply