पार्षदों ने कि मांग,, स्मैक तस्करों के खिलाफ की जाए सख्त करवाई,, स्मैक तस्करी को पूर्ण रूप से किया जाए बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी (जफ़र अंसारी) हल्द्वानी में आए दिन स्मैक तस्करी की घटनाएं न सिर्फ बढ़ रही हैं। बल्कि स्मैक तस्कर इतने हावी हो गए हैं कि आम लोगों और पार्षदों पर भी हमला कर रहे हैं। जिससे गुस्साए पार्षदों ने एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया, साथ ही मांग करी कि शहर में स्मैक तस्करी को पूर्ण तरफ से बंद किया जाए और पार्षद से मारपीट के मामले की निष्पक्ष जांच हो और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए आए दिन स्मैक तस्कर सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों द्वारा आम जनता व जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जा रहा है। वही पार्षदों की मांग पर एसएसपी ने कहा कि सभी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व स्मैक तस्करी के आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से लोगों को टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराए हैं यदि स्मैक सहित अन्य नशे की तस्करी की कोई भी सूचना मिले तो तत्काल पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी और पार्षदों द्वारा चिन्हित किए गए लोगों की भी क्रिमिनल हिस्ट्री निकालते हुए कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें