Breaking News

यूजीसी मैंडेट क्वालिटी सेल के तहत स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम, डी.एस.बी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में शुरू होगा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

नैनीताल-यूजीसी मैंडेट क्वालिटी सेल के तहत स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम 30-अगस्त-2022 को ए.एन. सिंह हॉल, डी.एस.बी कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल में शुरू होगा ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत एवं कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय करेंगे ।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नवीन पाठयक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी

 

। आयोजन समिति के सदस्य और डीएसडब्ल्यू बोर्ड के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारी सम्पूर्ण की। यह दीक्षारंभ कार्यक्रम विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कार्यक्रमों के फ्रेशर्स को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य नए छात्रों को नए वातावरण में समायोजित और सहज महसूस करने में मदद करना है,

 

उनमें लोकाचार और संस्कृति को शामिल करना है। संस्थान, उन्हें अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ संबंध बनाने में मदद करेगा और उन्हें बड़े उद्देश्य और आत्म-अन्वेषण की भावना से अवगत कराएगा । आज ए एन सिंह सभागार में तैयारिया की गई जिससे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके ।निदेशक डी एस बी परिसर ने कहा है की सभी नए प्रवेसित विद्यार्थियों को इसमें भाग लेना अनिवार्य है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!