खटीमा- बाबा बर्फ़ानी (अमरनाथ) के दर्शन कर खटीमा वापस पहुँचे श्रद्धालुओं के दल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्मृति चिह्न के रूप में बाबा बर्फानी का चित्र भेंट किया व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
स्मृति चिह्न देने वालों में कमान सिहं, भुवन जोशी, मुकेश गुप्ता, नवीन मितल, अवधेश मोर्या, अनिल प्रजापति, लछमन प्रजापति, अकुर गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल,राजेश कुमार, नरेन्द्र चन्द्र, यतेन्द्र गुम्बर हनी,राजेश कुमार झांमा आदि शामिल थे।