Breaking News

16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे…….. भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने की छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा….. चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क, जनता से सीधा संवाद विकास का वादा… ब्यूराखाम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को जनता का जबरदस्त समर्थन, शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी….. मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे कि विकास कहां से कराएगे : दीपक बाली रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मोत तीन घायल, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान….

चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने  किया दावा,,,कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफर अंसारी) लालकुआं के विकास पुरुष पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा का दावा है कि 2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी तथा राज्य को खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ाएगी।कांग्रेस प्रदेश सचिव तथा लालकुआं के विकास पुरुष कहे जाने वाले रामबाबू मिश्रा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है तथा इसे उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी ने बुरा हाल कर रखा है और लोग अब इस जनविरोधी सरकार से मुक्ति पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जबरदस्त सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है और सूबे की जनता कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनाने को लालायित हैं।हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे कांग्रेस प्रदेश सचिव तथा पूर्व चेयरमैन लाल कुआं रामबाबू मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद लोगों की जन आकांक्षाएं पूरी होंगी तथा कांग्रेस जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेगी।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान कर कहा कि वे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें तथा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से जुट जाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!