हरिद्वार (वंदना गुप्ता) हरिद्वार जिले में पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम सहदेवपुर दिनारपुर अलावलपुर के जंगलों में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की जहा पुलिस ने शराब बनाने वाले उपकरण और कई ड्रम लाहन बरामद किया जिसको मौके पर ही नष्ट किया गया है पुलिस ने मौके पर 10 हजार लीटर लाहन को नष्ठ कर दिया हालांकि पुलिस को मौके पर कोई व्यक्ति शराब बनाते नहीं मिला है पथरी थाना एसएचओ अमरचंद का कहना है कि एसएसपी के आदेश पर लगातार जिले में कच्ची शराब बनाने वालों पर हरिद्वार की जा रही है आज हमारे द्वारा पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम सहदेवपुर दिनारपुर अलावलपुर के जंगलों में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई अवैध कच्ची शराब पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस का विशेष दस्ता बनाया गया है उसके द्वारा 10 भटिया और कई ड्रम लाहन नष्ट किया गया है मगर मौके से शराब बनाने वाले माफिया फरार हो गए हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा हरिद्वार जिले में पुलिस द्वारा लगातार कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है मगर उसके बावजूद भी यह काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब देखना होगा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार इस कार्यवाही से अवैध शराब का कारोबार बंद होता है या नहीं
Breaking News
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..
भीमताल हादसा, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया …..
क्रिसमस बना यादगार, एक दिन पहले ही औली में जमकर बर्फबारी, उमड़ पड़े पर्यटक, देखें ये खूबसूरत नजारा