उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

लुकास श्रमिकों का धरना 22वे दिन भी जारी, प्रशासन मौन…

ख़बर शेयर करें -

 

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) लुकास टी वी एस मजदूर संघ पन्तनगर उत्तराखंड सम्बध्द भारतीय मजदूर संघ का 22 वां दिन भी गांधी पार्क रुद्रपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। श्रमविभाग में चल रही त्रिपक्षीय वार्ता में सहायक श्रमायुक्त द्वारा श्रमिकों को केवल मांग पत्र को संन्दर्भीत करने की धमकियां दी जा रही है, संराधन अधिकारी के रवैए से श्रमिकों में रोष व्यक्त हो रहा,

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 80 पाउच अवैध कच्ची शराब  के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार…….

संराधन अधिकारी द्वारा शीघ्र कार्यवाही नहीं कि गयी तो श्रमिक सड़कों पर उतरे को बाध्य होंगे। प्रबन्धन द्वारा वार्ता के दौरान आन्दोलन को बन्द करने दवाब बनाना और आन्दोलन को बन्द करने के बाद ही समस्याओं का समाधान किया जायेगा, श्रमिको का कहना है पिछले पांच वर्षों से हमेशा प्रबन्धन से श्रमिक समस्याओं का समाधान निकालने का आग्रह किया गया लेकिन प्रबन्धन द्वारा संगठन की मांगों को दरकिनार किया जिसके चलते श्रमिकों को आन्दोलन के बाध्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस और परिवहन विभाग ने चलाया सघन संयुक्त चेकिंग अभियान,दर्जन भर से अधिक वाहनों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही…..

 

प्रबन्धन द्वारा संगठन के सदस्यों को बन्द कमरे में बुलाकर जान से मारने की धमकियां देना व किराये के गुंडों से पिटवाने की धमकियां भी दी जा रही और आन्दोलन स्थल से भी उठाने की धमकियां दी जा रही। तानाशाही प्रबन्धन पर अंकुश नहीं लगाया तो स्थित बिगड़ सकती है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कारखाना प्रबन्धन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

 

धरना स्थल पर उपस्थित- मनोहर सिंह, हरीश चन्द्र सिंह, राजेश चन्द्र, सुरेन्द्र, बलदेव,प्रदीप, धन सिंह, वीरेंद्र, हरीश, रवीन्द्र, राजेश शर्मा, नवीन, विनोद, नरेन्द्र,नन्दन,सन्तोष व समर्थन में मुकेश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष, निर्मल पाण्डे मंत्री, उमाकृष्ण फुलोरिया कोषाध्यक्ष नैस्ले मजदूर संघ पन्तनगर आदि सहयोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply