Breaking News

16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे…….. भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने की छड़ायल वार्ड 43 में विशाल जन सभा….. चौंफला चौराहे से ऊंचापुल चौराहे तक ललित जोशी ने किया पैदल जनसंपर्क, जनता से सीधा संवाद विकास का वादा… ब्यूराखाम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को जनता का जबरदस्त समर्थन, शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी….. मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी से पूछे कि विकास कहां से कराएगे : दीपक बाली रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मोत तीन घायल, नैनीताल पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर घायलों की बचाई जान….

मालधन के फोजी की मध्यप्रदेश में एक्सीडेंट से मोत,,फोजी के पार्थिक शरीर को सम्मान ना देने का आर्मी पे लगा आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रामनगर (सलीम अहमद) रामनगर के क्षेत्र मालधन गाँधीनगर फ़ार्म निवासी  मोहन लाल सैनी (36) पुत्र चुन्नी लाल की एक्सीडेंट में मध्यप्रदेश जिला सागर में एक एक्सीडेंट में मोत हो गई है। मोहन 2002 में आर्मी में भर्ती हुआ था वर्तमान में मध्यप्रदेश जिला नैनीताल 36 डिवीजन कैम्प में तैनात था। मोहन के परिवार में माता पिता सहित पत्नी और दो बच्चे भी हैं मिली जानकारी के अनुसार मोहन लाल छुट्टी लेकर अपने घर मालधन में आ रहा था सागर स्थित अपने रूम से एक थिरि वीलर टेम्पो से निकला रास्ते तेज रफ्तार कार ने टेम्पो को जोरदार  टक्कर मार दी टेम्पो में उस वक्त मोहन ओर टेम्पो चालक मौजूद थे  मोहन की मौके पर ही मौत हो गई और टेम्पो चालक को गम्भीर चोटे आई हैं। मोहन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मोहन का पार्थिक शरीर मालधन लगभग 8 बजे पहुँचा। साथ ही  पूरे मालधन में शोक की लहर दौड़ गई हैं बड़ी सांख्य में लोग मोहन के घर पहुँचे। वही मोहन के चचेरे भाई विनोद कुमार सहित मालधन की जनता ने मोहन के पार्थिक शरीर को आर्मी की तरफ से सम्मान ना देने का आरोप लगाया हैं मालधन की जनता में इस घटना को लेकर रोषव्याप्त हैं। मोहन के पार्थिक शरीर को घर से ग्रामीणों ने भारत माता की जय, शाहिद मोहन कुमार सैनी अमर रहे,जबतक सूरज चाँद रहेगा मोहन तेरा नाम रहगा। आदि नारो के साथ शवदाहगृह पहुँचाया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!