हरिद्वार (वंदना गुप्ता) मुख्यमंत्री ने किया धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभरम्भ धर्मार्थ चिकित्सालय को बताया सराहनीय कदम सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने हरिद्वार दौरे पर रहे देहरादून से हरिद्वार तक हाईवे का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह तड़के हरिद्वार पहुचे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के अवदूत मंडल आश्रम पहुच आश्रम में आयोजित रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के लोकार्पण और शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की और हवन पूजन के बाद चिकित्सालय के लोकार्पण किया इस दौरान अवदूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वमी रूपेंद्र प्रकाश मंत्री मदन कौशिक विधायक आदेश चौहान और भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे वही मुख्यमंत्री ने धर्मार्थ चिकित्सालय को एक सहरानीय कदम बताते हुए इस चिकित्सालय को गरीब और साधु संतों के लिए हितकारी भी बताया रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के लोकार्पण और शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का कहना है स्वास्थ्य मिशन के द्वारा यह उत्तराखंड में 9वा अस्पताल शुरू हो रहा है मैं ट्रस्ट को बधाई देता हूं इस अस्पताल में सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाएं मरीजो को उपलब्ध कराई जाएगी गरीब लोगों और साधु संतों को यहां मुफ्त मै इलाज किया जाएगा यह एक सराहनीय कदम है और भविष्य के लिए हितकारी है वही अवदूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने इस दौरान कहा कि अवदूत मंडल आश्रम के दिवंगत स्वामी रामप्रकाश के नाम पर आज रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है इस धर्मार्थ चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन द्वारा किया जाएगा इस अस्पताल में सभी तरह की चिकितस्य सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी साधु संतों और गरीब असहाय लोगो का यहां मुफ्त में इलाज किया जाएगा कुम्भ के दौरान भी इस अस्पताल में लोगो को सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अवदूत मंडल आश्रम पहुच धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभरम्भ किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने हवन पूजा में भी शिरकत की वही मुख्यमंत्री ने इसे एक सरहानीय कदम बताते हुए बधाई भी दी ||
Breaking News
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने डिम्पल को प्रदेश महासचिव किया नियुक्त….
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..