Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग पर नई लाइटों का किया शुभारंभ…. वेंडिग जोन में दुकानें मिलने से खिले लघु व्यापारियों के चेहरे…. ईद के दिन दोस्त बना कातिल: जसपुर में नशे में धुत समीर ने चाकू से गोदकर अरमान अली की हत्या…. विकासखंड़ों में स्थानों के अनुसार अलग-अलग प्लानिंग करके सात दिनों में ब्लॉक डेवलपमेंट प्लान तैयार करें: डीएम…..  साइबर ठग इन्स्टाग्राम आईडी को रिकवर कराने व ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल को डिलीवर करने के नाम पर करते थे साइबर ठगी…. पौड़ी पुलिस एकल नागरिकों, निराश्रित बुजुर्गों के द्वार पहुंचकर कुशल क्षेम पूछने के साथ साथ कर रही राशन किट का वितरण….

ITI गैंग के 8 (आठ) गुर्गे पुलिस ने दबोचे,MBPG कॉलेज में की फायरिंग…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में आईटीआई गैंग के गुर्गों ने शिवम बिष्ट को धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। बरेली रोड धानमिल निवासी शिवम के पिता जगत सिंह बिष्ट ने पुलिस को पुत्र पर जानलेवा हमले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तहरीर देते एफआईआर न0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि बनाम देवेन्द्र सिंह बिष्ट व अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया।

 

विवेचना प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द में आते थाना क्षेत्रांतर्गत पूर्व से ही टीम आईटीआई द्वारा आये दिन लड़ाई-झगड़ा, लोगों को डराना-धमकाने की सूचना प्राप्त होती रहती है, जिस संबंध में प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। जिनके द्वारा घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये एवं मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.08.2022 को घटना में लिप्त अपराधी 1.देवेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी गैस गोदाम रोड छड़ायल सुयाल प्राईमरी स्कूल के पास मुखानी जनपद नैनीताल । 2.आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ए 16 जजफार्म निकट आईटीआई थाना मुखानी जनपद नैनीताल 3.देवेन्द्र बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल 4.पंकज कन्वाल पुत्र सुभाष सिंह कन्वाल निवासी आईटीआई धानमिल हल्द्वानी जनपद नैनीताल 5.रवि सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी एसकेएम स्कूल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल 6.हर्षित जोशी पुत्र नन्दा बल्लभ जोशी निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल 7.मिहिर तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी हाउस न0 ए 24 केवीएम स्कूल जेकेपुरम थाना मुखानी जनपद नैनीताल 8.कविराज विष्ट पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट निवासी भोलानाथ गार्डन म0न0 8/57 थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त गैंग का लीडर देवेन्द्र सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल देशी मय एक अदद कारतूस सहित बरामद किया गया है।

 

उक्त गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त आईटीआई गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं, इसमें अधिकांशतः शिक्षित एवं बेरोजगार युवक शामिल होते हैं जिनके द्वारा गैग के किसी भी सदस्य के साथ कोई घटना होने पर पूरे गैंग द्वारा उसका साथ दिया जाता है एवं यह लोग मारपीट व धमकाने से भी बाज नहीं आते हैं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त गैंग के विरूद्ध प्रभारी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त देवेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी गैस गोदाम रोड छड़ायल सुयाल प्राईमरी स्कूल के पास मुखानी जनपद नैनीताल, आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ए 16 जजफार्म निकट आईटीआई, देवेन्द्र बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया रामपुर रोड, पंकज कन्वाल पुत्र सुभाष सिंह कन्वाल निवासी आईटीआई धानमिल ,रवि सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी एसकेएम स्कूल के पास रामपुर रोड , हर्षित जोशी पुत्र नन्दा बल्लभ जोशी निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया रामपुर रोड, मिहिर तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी हाउस न0 ए24 केवीएम स्कूल जेकेपुरम व कविराज बिष्ट पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट निवासी भोलानाथ गार्डन म0न0 8/57 को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी इंचार्ज नन्दन सिंह रावत, एसओ नीरज भाकुनी, एसएसआई विजय मेहता, दरोगा महेन्द्र प्रसाद, जगदीप नेगी, संजीत राठौर, धमेन्द्र कुमार, रविन्द्र राणा, सिपाही पान सिंह, धर्मेंद्र मर्तोलिया, मोहम्मद अजहर, बंसीधर जोशी, घनश्याम रौतेला, कुन्दन कठायत, दिनेश नगरकोटी व अनिल गिरी शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!