
रुद्रपुर- उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से विधायक पद के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी रही पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह केंद्र और राज्य की लंगडी बहरी और राज्य की जनता पर अनावश्यक उत्पीड़न करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने में आगे आए शर्मा ने कहा कि वह यूथ कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को जी जान से समर्थन करेंगी
और उसको पूरा सहयोग करेंगी शर्मा यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निशांत शाही प्रदेश महासचिव अंकुश गुंबर और महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता का अपने आवास पर फूल मालाएं पहनाकर एवं उन्हें मिठाई खिलाकर उनका स्वागत कर रही थी इससे पूर्व नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कांग्रेस नेता अनिल शर्मा यूथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोफिया नाज अमित शर्मा फैजल खान कमलेश सहित अन्य यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

