उत्तराखण्ड रुद्रपुर

यहां केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 59 हजार की धोखाधड़ी

ख़बर शेयर करें -

जाने क्या है पूरा मामला साइबर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) ठगों ने ठगी के नये नये पैंतरे इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।यह एक दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताकर ओमेक्स के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।दर असल केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के एकाउंट से करीब 59 हजार रुपए निकाल लिए।इस मामले की शिकायत ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस से की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

ओमेक्स के रहने वाले कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके पास 28 फरवरी को एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को एक निजी कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए केवाईसी अपडेट कराने की बात कही।जिस भरोसा करते हुए उन्होंने उस व्यक्ति द्वारा बताए गए किवक सपोर्ट एप्लिकेशन को डाउनलोड कर दिया और उसके निर्देशों का पालन किया। जिसके कुछ देर बाद उसके खाते से करीबन 59 हजार रुपए निकल गए। कुलदीप सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट साइबर पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply