रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नशे के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर व श्रीमान पुलिस अक्षीक्षक अपराध जनपद उ0सि0नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी खटीमा के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में दिनाँक 11-06-2024 को दौराने चैकिग / तलाश सुरागरसी पतारसी फरार अभियुक्तगण चोरी नकबजनी व रोकथाम जुर्म जरायम / अवैध मादक पदार्थ के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस टीम द्वारा समीर अहमद उर्फ चांद पुत्र सगीर अहमद निवासी वार्ड नं0-5, नूरी मस्जिद के पास, इस्लामनगर थाना खटीमा, ऊ०सिं०नगर को 42.64 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया
जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उक्त स्मैक उसने सुवैग सिह उर्फ छुबैद उर्फ छैगी पुत्र बग्धा सिह निवासी पुराना गिधौर थाना नानकमत्ता से खरीदी है। अभियुक्त खटीमा क्षेत्र का शातिर नशा तस्कर है जो पिछले काफी समय से खटीमा क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार कर रहा था। जिसके विरुद्ध धाना स्थानीय मे पूर्व मे NDPS.ACT एंव हत्या का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर FIR NO 200/2024 धारा 8/21NDPS.ACT पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
कोतवाली खटीमा पर पंजीकृत मुकदमा
FIR NO 200/24 धारा 8/21NDPS.ACT
आपाराधिक इतिहास
1-FIR NO 312/16 धारा 307.IPC तरमीम धारा 302.IPC कोतवाली खटीमा
2-FIR NO 10/20 धारा 8/20 NDPS.ACT कोतवाली खटीमा
3-FIR NO 313/20 धारा 8/20/22 NDPS.ACT कोतवाली खटीमा
4- FIR NO 128/20 धारा 8/21NDPS.ACT थाना झनकईया
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
- समीर अहमद उर्फ चांद पुत्र सगीर अहमद निवासी वार्ड नं0-5, नूरी मस्जिद के पास, इस्लामनगर थाना खटीमा, ऊ०सिंतनगर उम्र 30 वर्ष
बरामदगी-
- कुल (42.64 ग्राम स्मैक) कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रूपये
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें