खेल दिल्ली

2023 टी- 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट  के मैच….

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली- देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन  (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल बीवीके चार मैच आज दिनांक 04.11.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे खेले गये। आज के मैच बड़े ही रोमांचक रहे। दो हाई स्कोरिंग मैच रहे तो दो लो स्कोरिंग मैच भी रहे. आज ही दो शतक भी लगे।

आज का पहला प्री क्वार्टर मैच पहाड़ बॉयज़ क्रिकेट क्लब और किंग्स XI यू.के. के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए पहाड़ बॉयज़ ने दीपक सिंह रावत के शानदार शतक की बदौलत 226/5 रन बनाये। जवाब मे किंग्स XI यू.के. केवल 164/9 रन ही बना सकी। पहाड़ बॉयज़ ने मैच 62 रन से जीत कर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया। दीपक सिंह रावत ने टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा। 116 रन बना कर दीपक सिंह रावत मैन ऑफ़ द मैच रहे और हिमांशु बिष्ट फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

आज का दूसरा मैच उत्तराखण्ड वेटनर्स और उत्तराखंड लायंस के बीच खेला गया। गौरव रावत के शानदार शतक की बदौलत उत्तराखण्ड वेटनर्स ने 216/3 रन बनाये। उत्तराखण्ड लायंस केवल 164//7 रन ही बना सकी। उत्तराखण्ड वेटनर्स 52 रन से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल मैं पहुँची। गौरव रावत शानदार शतक (114 रन) लगा मैन ऑफ़ द मैच रहे. उन्हें सुरेश कुमार (उप निदेशक डीडीए) ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। कैलाश कठैत फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

जैसे जैसे टूर्नामेंट अपने चरम पर पहुँच रहा है इसकी लोकप्रियता भी बड़ रही है। आज राष्ट्रीय मीडिया भी टूर्नामेंट के मैच कवर करने पहुँचे। एबीवीपी न्यूज़ की रिपोर्टर मदीहा ख़ान कैमरामैन मनीष के साथ मैच कवर कर रहे थे। मुख्य अतिथियों मे सुनील नेगी (वरिष्ठ पत्रकार, अध्यक्ष उत्तराखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पूर्व मीडिया सलाहकार राजेश खन्ना), अजय वेदवाल (सहायक आयुक्त दिल्ली पुलिस), के.सी. पांडेय (सलाहकार डैकी एक्सिस), व हिम्मत सिंह नेगी (पूर्व सहायक कमांडेंट केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

फाउंडेशन के मंच से सभी अतिथियों का सम्मान अध्यक्ष अर्जुन कंडारी, मुख्य संरक्षक मान्यवर सिंह असवाल और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण ने सुनिश्चित किया।आज के बाक़ी दो मैच लो स्कोरिंग रहे और टीमों ने कम लक्ष्य के लिए भी बहुत मेहनत की।आज का तीसरा मैच बंटी क्रिकेट क्लब और स्कॉलर अकैडमी कोटद्वार के बीच खेला गया। बंटी क्रिकेट क्लब केवल 122 रन बना कर आउट हो गई। स्कॉलर अकैडमी कोटद्वार ने मैच पाँच विकेट से जीत कर क्वार्टर फाइनल मैऊ प्रवेश किया।

सारांश मैन ऑफ़ द मैच रहे। उन्हें नवल पोखरियाल ने ट्रॉफी से सम्मानित किया। रोहित जोशी फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।अंतिम मैच यूके रॉकर्स क्रिकेट क्लब और यूके स्पार्टन्स के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए यूके रॉकर्स केवल 97 par आउट हो गई। परंतु इस लो स्कोरिंग मैच मे यूके रॉकर्स ने यूके स्पार्टन्स को केवल 57 रन पर समेट कर मैच जीता और क्वार्टर फाइनल का टिकट हांसिल किया। विक्रम सिंह कंडवाल मैन ऑफ़ द मैच रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

नवल पोखरियाल ने सम्मानित किया। भूपेन्द्र सिंह बोहरा फाइटर ऑफ़ द मैच रहे। टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण कमेंटरी भी है। सुभाष घिल्डियाल अपनी कमेंटरी से सभी को मंत्रमुग्ध करते हैं। देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन  (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल का अंतिम मैच आज दिनांक 04.11.2023 को विनय मार्ग चाणक्य पुरी दिल्ली क्रिकेट ग्राउंड मे खेला गया।

 

साथ ही आज से क्वार्टर फाइनल के मैच भी आरंभ हो गये। प्री क्वार्टर फाइनल का अंतिम मैच उत्तराखण्ड वारियर्स और सिधबली क्रिकेट क्लब उत्तराखण्ड के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए उत्तराखण्ड वारियर्स ने 5 विकेट खो कर 180 रन बनाये। 181 रन के लक्ष्य जा पीछा करते हुए सिधबली क्रिकेट क्लब उत्तराखण्ड की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और मात्र 80 रन पर ढेर हो गई। उत्तराखण्ड वारियर्स ने मैच 100 रन से जीत कर क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया।

 

चेतन रतूड़ी 64 रन बना कर मैन ऑफ़ द मैच बने और दीपक भंडारी फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।टूर्नामेंट का रोमांच अब बड़ता ही जा रहा है। मैच को देखने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने हेतु कई गणमान्य अतिथि ग्राउंड पर पहुँचे। इनमें श्रीनिवास त्यागी (उपाध्यक्ष नेताजी सुभाष संगठन), डॉक्टर तिलोमणि भट्ट, उमेश नवानी (पूर्व बीएसएफ़ अधिकारी), सुरेंद्र पंत (पूर्व नेवल अधिकारी), एडवोकेट वीरेंद्र उनियाल, श्याम जामवाल (आयुष जामवाल के पिताजी।

 

आयुष इंडिया XI और हिमाचल प्रदेश के रणजी प्लेयर रहे हैं और साथ ही उन्होंने हिमाचल के लिये अंडर 16, 19 और 25 की कप्तानी की है), दलवीर सिंह रावत (अनुभाग अधिकारी, दिल्ली सरकार), लक्ष्मी रावत (असिस्टेंट फाइनेंस एडवाइज़र IGNCA) और जितेंद्र सिंह रावत (नैपच्यून इंडिया) प्रमुख थे। इन सभी अतिथियों ने टूर्नामेंट के आयोजकों को इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष अर्जुन कंडारी और राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी का मंच से उचित सम्मान किया। क्वार्टर फाइनल भी आरंभ हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

क्वार्टर फाइनल का पहला मैच यादगार क्रिकेट क्लब भैड़गांव और मार्वल वायर्स बारेथ लायंस के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए मार्वल वायर्स बारेथ लायंस ने 7 विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाये। क्वार्टर फाइनल का पहला मैच ही बड़ा रोमांचक और दिल की धड़कन बड़ाने वाला रहा किंतु दिग्विजय रावत की शानदार 48 बॉल पर 101 रन की पारी की बदौलत यादगार क्रिकेट क्लब भैड़गांव ने अंतिम ओवर मे रोमांचक जीत हांसिल कर सेमी फाइनल मैं प्रवेश किया।

 

दिग्विजय रावत टूर्नामेंट के तीसरे शतकवीर बन मैन ऑफ़ द मैच के हक़दार बने और उन्हें गणेश गोदियाल ने ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। गिरीश रतूड़ी फाइटर ऑफ द मैच बने। आयोजकों ने सूचित किया कि दीपावली पर्व के कारण आगामी शनिवार और रविवार (11 और 12 नवंबर) को टूर्नामेंट के मैच नहीं होंगे और टूर्नामेंट पुनः 18 नवंबर को होंगे।

Leave a Reply