नोएडा- 93B नोएडा इंद्रप्रस्था ग्लोबल स्कूल ऑडिटोरियम मे आयोजित कल्पराज आर्ट एंड कल्चर सेंटर द्वारा प्रस्तुत बेस्ट टेलेंट शो जिसके मुख्य आयोजक राजेंद्र चौहान वा कल्पना चौहान हैं। सुरताल संग्राम ग्रैंड फाइनल मे मुख्य जज की भूमिका में कैलास कुमार नेहा खन्क्रियाल कल्पना चौहान रहे।
जिसमे उत्तराखंड के 13 जिलों के प्रतिभागियों के बीच 3 का चयन हुआ उत्तराखंड पौड़ी की साक्षी डोभाल बनी 2023 विजेता,द्वितीय विजेता देहरादून के अविनाश भारद्वाज तृतीय विजेता दिल्ली की शगुन उनियाल उत्तराखंड सुरताल संग्राम सीजन 7 वर्ष 2023 रही।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जहां ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था वहीं दर्शक दीर्घा मे बैठे लोगो ने इस कार्यकर्म का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर महाकौथिग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वा टीम आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे






लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें







