उत्तराखण्ड रामनगर

18000 वोटरों ने दी धमकी,आगामी विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – (उधम सिंह राठौर)  रामनगर में हजारों की संख्या में लोगों ने रैली निकाली और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जाकर धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि रामनगर विधानसभा के अंतर्गत 24 गाँव हैं और 18000 वोटर है जो सभी वन ग्राम के अंतर्गत आते हैं ये गाँव अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और ना ही उनको राजस्व गांव का दर्जा दिया गया है। 24 गांव के प्रधान का कहना था कि आज ही नहीं पहले में भी हमने दर्जनों बार जलूस और धरना प्रदर्शन किया है पहले जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी तब हमने 25 दिन प्रशासनिक भवन रामनगर में धरना प्रदर्शन किया। उस वक्त की  हमारी समस्याएं अब तक ज्यों की त्यों है। लगभग साढे 4 साल बीत जाने के बाद हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ। हमने अपनी सारी समस्याओं के बारे में स्थानीय विधायक और आला अधिकारियों को बताया था | और अब भी हमने स्थानीय विधायक को इस धरने पर बुलाया है। उन्होंने कहा अगर हम रहने के लिए झोपड़ी भी बनाते है तो वन विभाग उनको तोड़ देता है। हमारे 24 गांव और लगभग 18000 वोटर हैं और हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। वहीं स्थानीय विधायक ने कहा अगर कोई चुनाव का बहिष्कार करता है तो उससे किसी भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। इन लोगों को अपना धरना प्रदर्शन शांति पूर्व करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

Leave a Reply