
सत्यापन ना कराने पर 25 किरायेदारों का 250-250 रुपए का चालान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के क्रम में\ पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में- आज दिनांक 14/05/25 को कोतवाली जसपुर पुलिस टीम द्वारा जसपुर क्षेत्र में- ईदगाह रोड मोहल्ला जुल्हान , पतरामपुर, धर्मपुर , सूतमिल आदि क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदारों का सत्यापन ना कराने वाले 10 मकान मालिकों के 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हज़ार के चलान कर समन के लिए माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया! किरायेदारों और वर्कर्स द्वारा अपना सत्यापन ना कराने पर 25 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में 250-250 रूपए का चलान कर 6250/- रूपए वसूल किए गए! सत्यापन के दौरान करीब 75 लोगों के सत्यापन किए गए। वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया है! बाहरी राज्यों से आकर बिना सत्यापन के काम करने वाले, किराये पर रहने वाले. फेरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन ना कराने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी!
