काशीपुर– (सुनील शर्मा) पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष इंदू मान ने उत्तराखंड राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है पर प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कुछ दिन पहले काशीपुर में एक बहरूपिए ने 4 वर्षीय छोटी बच्ची के अपहरण का प्रयास किया लेकिन सौभाग्यवश वह सफल नहीं हो पाया। इसका सारा श्रेय उन्होंने कक्षा 10 में पढ़ने वाली अनुश्री नाम की छात्रा को दिया | अनुश्री ने अपने साहस का परिचय देते हुए तत्परता दिखाई और छोटी बच्ची को संदिग्ध व्यक्ति के चंगुल से बचाने में कामयाब हुई। इंदू मान ने अनुश्री के साहस के लिए उसके माता-पिता को बधाई दी और अनुश्री को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा आज के समय में हमें इसी तरह की जागरूक और साहसी किशोर-किशोरियों की आवश्यकता है | उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को इसी तरह की शिक्षा देनी चाहिए कि वह आगे आकर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सुदृढ़ बने। सामाजिक विकास के लिए आधुनिकीकरण के साथ-साथ अपनी संस्कृति को कायम रखना भी बेहद आवश्यक है। साथ ही विद्यालय में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा देकर भी समाज में आगे बढ़ने के लिए मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। हमारी युवा पीढ़ी समाज में किस प्रकार का योगदान करेगी, इसमें विद्यालयों का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।21वीं सदी में जहां चारों ओर आधुनिकता का बोलबाला है वहीं दूसरी ओर हमारे समाज की मानसिकता अभी भी इतनी बीमार एवं कुंठित है कि आए दिन छोटी-छोटी बच्चियों के अपहरण या उनके साथ दुराचार व हत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं यह हमारे समाज के लिए अत्यंत सोचनीय और चिंतनीय विषय है। हमारा देश पहले ही लिंग अनुपात की समस्या से जूझ रहा है। महिलाएं देश की आधी आबादी और सर्वाधिक में महत्वपूर्ण अंग है महिलाओं के उचित विकास के बिना देश का उचित विकास संभव नहीं है। वर्तमान समय में देश चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहा है ऐसे में सरकार,प्रशासन, विद्यालय, अभिभावक और समाज का इस ओर ध्यान आकर्षित होना बहुत आवश्यक है, तभी हमारा देश मजबूत हो पाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें