Breaking News

तहसील दिवस में 08 शिकायतें दर्ज, 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन पर विकासखंड थलीसैंण सभागार में तहसीलदार थलीसैंण धीरज सिंह राणा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 08 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें मौके पर ही 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण, समाज कल्याण व राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित थी। तहसीलदार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा कि जो शिकायतें तहसील दिवस में क्षेत्रीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई है उनका निस्तारण समय पर करें। जिससे आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों का आयोजन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया जाता है।

 

कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें, ताकि लोगों को तहसील, ब्लॉक या मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाना और उनके मुद्दों का तत्काल निस्तारण करना है। तहसील दिवस में राजेश्वरी देवी ने पेंशन, लक्ष्मण सिंह ने दिव्यांग पेंशन, रबूलाल ने सड़कों की मरम्मत, मोहन सिंह ने विद्युत विभाग से मानदेय प्राप्त न होने सहित अन्य शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा तहसील दिसस में रखी गई। तहसील दिवस में खंड विकास अधिकारी टीका राम, ईओ थलीसैंण दीपक प्रताप, विद्युत विभाग से धमेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रमेंद्र चंद्र बहुगुणा, कानून विनोद रावत, उद्योग विभाग से कमल कोठियाल, सिचांई विभाग से मोहित शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!